चलिए आज जानते हैं कि गूगल AMP क्या होता है या हमारे लिए किस प्रकार लाभदायक है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं गूगल एमपी से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर आपको इस लेख में मिलेंगे,
हम उम्मीद करते हैं कि आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पड़ेंगे इसके साथ ही इससे संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्न छूट ना जाए उस को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के प्रश्नों को इसमें दर्शाया गया है,
उम्मीद है कि आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पड़ेंगे और इसका लाभ उठाएंगे यदि किसी भी प्रकार की डाउट आपके मन में होगा तो आप हमें बेहिचक पूछ सकते हैं दरअसल गूगल एमपी हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत ही जरूरी होता है क्यों किया हमारे मोबाइल फ्रेंडली सभी पोस्ट को बना देता है,
जिसस इस प्रकार इस वेबसाइट पर आने वाले ट्राफिक जो मोबाइल के द्वारा देखते हैं उसे बहुत ही आसान पहुंचता है, यह सेटिंग कर लेने के बाद आपका सभी पोस्ट मोबाइल फ्रेंडली दिखाया जाएगा जिससे किसी भी प्रकार की पढ़ने में और असावधानी नहीं होगा तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं गूगल AMP क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
Contents
- 1 गूगल AMP क्या है what is Google AMP in Hindi
- 1.1 गूगल AMP का आविष्कार कब और किसने किया?
- 1.2 Google AMP की परिभाषा क्या है?
- 1.3 AMP का फूल फॉर्म क्या होता है?
- 1.4 AMP को हिंदी में क्या कहते हैं।
- 1.5 Google AMP के लाभ advantage of Google AMP in Hindi
- 1.6 AMP के हानि disadvantages of AMP in Hindi
- 1.7 Google AMP का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
- 1.8 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- 1.8.1 Google AMP क्या हैं?
- 1.8.2 Google AMP का full form
- 1.8.3 क्या google AMP ranking को brost करता है?
- 1.8.4 Google AMP का इस्तेमाल किस प्रकार के वेबसाइट के लिए किया जाता है?
- 1.8.5 किस प्रकार के वेबसाईट के लिए AMP का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?
- 1.8.6 क्या blogger को AMP का इस्तेमाल करना चाहिए
- 1.8.7 AMP का इस्तेमाल करने से क्या advertisment revenue कम हों जाता है।
- 1.9 निष्कर्ष
गूगल AMP क्या है what is Google AMP in Hindi
Google amp का पूरा नाम एक्सीलरेटेड मोबाइल पेजेस होता है यह एक प्रकार का ओपन सोर्स फ्रेमवर्क होता है जिससे कि आपके सभी वेब पेजेस को मोबाइल वर्शन में आसानी से बदलने का काम करता है,
और इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड भी काफी इंक्रीज हो जाती है आजकल लगभग 70 से 80% लोग मोबाइल के द्वारा ही इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और यदि मोबाइल में ही आपका वेबसाइट का स्पीड स्लो होगा,
तो आप को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है इसलिए इसे अच्छी तरीका से डिजाइन करके और जो कम समय में हमारे वेबसाइट को ओपन कर सके उस प्रकार गूगल एमपी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए ताकि आने वाले यूजर्स को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़े।
गूगल AMP का आविष्कार कब और किसने किया?
गूगल AMP का आविष्कार 2015 में गूगल के द्वारा किया गया इसे सबसे पहले AMP में लांच किया गया था ताकि आपके वेब पेज को मोबाइल में देखने के लिए अच्छी पोस्ट दिखनी चाहिए ताकि वेबसाइट पर कोई फर्क नहीं पड़े।
Google AMP की परिभाषा क्या है?
दरअसल गूगल ए एम पी ओपन सोर्स फ्रेमवर्क होता है जो किसी भी वेबपज को बहुत ही आसानी से mobile version में कन्वर्ट करने का काम करता है इस प्रकार आपके वेबसाइट का स्पीड भी बढ़ जाता है और लोगों को एडजेक्टिव देखने में भी लगता है।
AMP का फूल फॉर्म क्या होता है?
AMP – Accelerated Mobile page
AMP को हिंदी में क्या कहते हैं।
इसे हिंदी में त्वरित मोबाइल पेज कहते है,
Google AMP के लाभ advantage of Google AMP in Hindi
चलिए गूगल AMP के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित है।
Mobile यूजर्स को surfing करना
इसमें तेजी से internet surfing करने में मदद मिलता है।
Information वेबसाइट युक्त होना
गूगल ए एमपी सेटिंग्स कर लेने के बाद यह बहुत वेबसाइट के लिए लाभदायक सिद्ध होता है क्योंकि इसमें आपके बहुत सारे कंटेंट के क्वालिटी स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगता है और वेबसाइट की स्पीड भी इनक्रीस हो जाती है।
Server increase
गूगल ए एम ई का सेटिंग हो जाने के बाद आपकी वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्रैफिक आने के बाद भी आपके सर्वर पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता है जिसस जिससे आपकी सरवर की प्रेफरेंस काफी अच्छी आती है।
Recent upload वेबसाइट
इसमें इंटरनेट की स्पीड स्लो रहने के बाद भी आपका वेबसाइट चलो नहीं होता है जिसे यूजर्स को इंटरनेट स्लो हो जाने के बाद भी आपके वेबसाइट का इंफॉर्मेशन आसानी से जान सकता है।
Mobile ranking increase
इसका इस्तेमाल करने से मोबाइल रैंकिंग डायरेक्ट तो नहीं बढ़ता है लेकिन इनडयरेक्टली जरूर बढ़ता है, जिससे आपका वेबसाइट का ट्राफिक धीरे-धीरे बढ़ता है और मोबाइल ह्यूज एबिलिटी अच्छी हो जाती है।
AMP के हानि disadvantages of AMP in Hindi
चलिए अब गूगल AMP के नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त करती है जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित है।
AMP का google Analytics react
Google analytics के ऊपर बहुत सारे टैग्स का इस्तेमाल करना पड़ता है तब जाकर यह आसानी से कार्य करता है जोकि क्या किसका इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं होता है और वेबसाइट के usage पर खराब प्रभाव डालता है।
Cache का निर्माण
इसकी मदद से गूगल एमपी के द्वारा वेबसाइट का प्रेफरेंस तो जरूर बढ़ता है लेकिन इसके ऊपर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है क्योंकि इसमें बहुत सारे कैच मेमोरी केवल साइट को स्टोर करने वाली इस्तेमाल हो जाता है।
Advertisement revenue
इसका इस्तेमाल करने से एडवर्टाइजमेंट रिवेन्यू को कम करने का काम करता है जिससे ब्लॉगर को काफी नुकसान सहना पड़ता है।
Ecommerce website के लिए
यह कॉमर्स वेबसाइट के लिए भी बहुत अच्छा नहीं होता है क्योंकि ई-कॉमर्स वेबसाइट में बहुत सारे ऐड लगे हुए होते हैं और उनमें टेक्स्ट की संख्या बहुत कम होती है जिसस वह सभी ऐड्स दिखाई नहीं पड़ते और इससे अच्छा खासा नुकसान सहना पड़ता है।
Ranking factor
यह किसी भी प्रकार से अपने ब्लॉग को रैंकिंग फैक्टर से लाभ नहीं पहुंचाता है क्योंकि गूगल का कहना है कि यह किसी भी प्रकार से ब्लॉक को रैंक करवाने के लिए असरदार नहीं है।
Google AMP का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
चचलिए आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल किस प्रकार किया जाना चाहिए दरअसल इसका इस्तेमाल ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों के लिए आसानी से किया जाना चाहिए यदि आप ब्लॉगर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए बहुत सारे फ्री एमपी टेंप्लेट मिल जाएंगे,
जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं वहीं यदि इसका इस्तेमाल आप लोग वर्डप्रेस में करना चाहते हैं इसके लिए आपको बहुत सारे प्लगिंस उपलब्ध हो जाएंगे जिसे इंस्टॉल करके इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं दरअसल इसका इस्तेमाल उसी वेबसाइट ओ में किया जाता है,
जिस वेबसाइट में आप केबल इंफॉर्मेशन शेयर कर रहे हैं उसी वेबसाइटों में इसका इस्तेमाल किया जाता है अलग-अलग प्रकार की वेबसाइट इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है क्योंकि इसका काम यह होता है कि यह सिर्फ आपके पोस्ट को फ्रेंडली पोस्ट बनाता है जिससे आपके लिए गए इंफॉर्मेशन को स्पष्ट रूप से युद्ध को दिखाता है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Google AMP क्या हैं?
Google AMP किसी भी वेबसाइट के वेब पेज को मोबाइल फ्रैंडली पोस्ट बनाता है।
Google AMP का full form
Accelerated mobile page
क्या google AMP ranking को brost करता है?
इसका सीधा जवाब है नहीं
Google AMP का इस्तेमाल किस प्रकार के वेबसाइट के लिए किया जाता है?
केबल इनफॉरमेशन शेयर करने वाले वेबसाइट
किस प्रकार के वेबसाईट के लिए AMP का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?
Ecommerce website में
क्या blogger को AMP का इस्तेमाल करना चाहिए
हां ताकि आपके द्वारा दिए गए इंफॉर्मेशन स्पष्ट दिखाई दे
AMP का इस्तेमाल करने से क्या advertisment revenue कम हों जाता है।
हां इससे काफी प्रभावित होता है,क्योंकि advertisment ads मोबाइल में अच्छी तरह दिख नही पता है।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि मेरी टीम द्वारा लिखा गया या जानकारी गूगल AMP क्या है इसके लाभ और हानि क्या है आपको बहुत ही पसंद आया होग यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है,
तो आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं हम आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य देंगे इसके साथ ही इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें