आज इस पोस्ट में जानेंगे कि Web server क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं तथा वेब सर्वर से जुड़ी सभी जानकारी आसान शब्दों में आपको इस लेख में देखने को मिलेगा web server का इस्तेमाल हम लोग कैसे करते हैं,
कोई भी website किस प्रकार काम करता है Web server के द्वारा आज इस पोस्ट में इससे जुड़ी सभी जानकारी को हिंदी में अपनी भाषा में जानेंगे।
आज के समय में internet के बिना जीवन जीना असंभव हो गया है चलिए इसी इंटरनेट और कंप्यूटर का एक पार्ट वेब सर्वर के बारे में अच्छी तरह जानकारी प्राप्त करते हैं क्या आपको पता है,
कोई भी वेबसाइट किस प्रकार गूगल में रंग करता है किस तरह कोई भी वेबसाइट जरूरी information आपको share करता है इसी तरह का और बहुत से जानकारी आपको इस लेख में मिलेंगे
Internet की दुनिया में सरवर का बहुत अधिक महत्व होता है वेब सर्वर के द्वारा ही हम लोग इंटरनेट को access कर पाते हैं तथा इससे जुड़ी जानकारी को हम लोग प्राप्त कर पाते हैं,
वेब सर्वर internet का एक ऐसा माध्यम है जो किसी लोकल network से एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ने का काम करता है जिस कारण हमें एग्जैक्ट website दिखाता है और हम अपने अनुसार कोई भी website को google में देख सकते हैं,
या फिर अपनी जानकारी को दूसरों तक पहुंचाने मैं मदद ले सकते हैं , web server के द्वारा एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ने तथा एक नेटवर्क को दूसरे network से जोड़ने का काम बहुत तेजी के माध्यम से करता है,
इसलिए हम लोगों को कोई भी result बहुत fast internet के माध्यम से प्राप्त हो जाता है यह तो था web सर्वर के बारे में छोटी सी जानकारी , Web server के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं ,
Contents
- 1 वेब सर्वर क्या होता है, What is web server in hindi
- 2 वेब सर्वर कितने प्रकार के होते हैं, ( Types of Web Server in Hindi )
- 3 1 Apache Web server
- 4 2 Internet Information services Web server
- 5 3 Nginx Web server
- 6 4 Light Speed Web server
- 7 5 Jigsaw Web server
- 8 6 Sun java Web server
- 9 Web server की परिभाषा क्या है? what is definition of web server in Hindi
- 10 Web server कैसे काम करता है , How to work Web server in Hindi
- 11 वेब सर्वर और application server में क्या अंतर है?
- 12 निष्कर्ष
वेब सर्वर क्या होता है, What is web server in hindi
वेब वेब सर्वर एक ऐसा program होता है जो https द्वारा डाटा को सर्वर से कनेक्ट करता है तथा यूजर्स के इच्छा अनुसार एचटीटीपी के द्वारा यूजर्स तक forword किया जाता है, web server को दो भागों में विभाजित किया गया है पहला भाग computer पर वेब सर्वर स्थापित करता है,
वही दसरा सॉफ्टवेयर होता है जो web-server की तरह कार्य करता है एक कंप्यूटर जो एचटीटीपी के द्वारा वेब पेज को DNS System में भेजता है वेब सर्वर काल आता है प्रत्येक वेब सर्वर का एक अपना ip address होता है ,
तथा एक अपना डोमेन नेम होता है, जब आप किसी भी वेब ब्राउज़र में कोई URL टाइप करते हैं करके सर्च करने के बाद जो आपने browser में type किया है वह डोमेन नेम सिस्टम को request भेजता है ताकि आपने जो google में सर्च किया है ,
वह keyword डोमेन नेम से मैच कर रहा है जो website इसकी वर्ड से मेल खाता है उसे निकालकर आपके वेब ब्राउज़र को भेज देता है यह सारी प्रक्रिया html के द्वारा होता है फिर इसे HTML के सहारे आपके अपने लोकल भाषा में वेब ब्राउज़र में आपका data show करता है ,
आप जिस भी वेबसाइट में विजिट करना चाहते हैं उसमें भी visit कर उसकी वर्ड से रिलेटेड इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकती हूं, कोई भी कंप्यूटर वेब सर्वर से connect तब होता है जब उसमें server software install करते हैं या उस कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करते हैं ऐसे बहुत प्रकार की वेब सर्वर apps मौजूद हैं जो यह सर्विस provide करता है ।
वेब सर्वर कितने प्रकार के होते हैं, ( Types of Web Server in Hindi )
Web server बहुत प्रकार के होते हैं लेकिन यहां महत्वपूर्ण वेब सर्वर के बारे में बताया गया है जिसका इस्तेमाल हम लोग अपने दैनिक जीवन में करते हैं तथा जिनका आजकल उपयोग ज्यादातर किया जा रहा है उन सभी web-server के बारे में समझते हैं।
वेब सर्वर को निम्न भागों में बांटा गया है जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित है।
2 Internet Information services Web server
3 Nginx Web server
4 Light Speed Web server
5 Jigsaw Web server
1 Apache Web server
अपाचे वेब सर्वर software फाउंडेशन के द्वारा बनाया गया है यह web server दुनिया का 60% ऑपरेटिंग सिस्टम मशीन को support आसानी से करता है इस कारण इसे दुनिया का सबसे प्रसिद्ध वेब सर्वर में से एक माना जाता है,
यह लगभग सभी operating system को आसानी से सपोर्ट करता है , इसके साथ ही इन सभी web-server में आप अपने हिसाब से कोई भी सॉफ्टवेयर install करके इस वेब सर्वर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2 Internet Information services Web server
Internet information services web server एक माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है जो बिल्कुल अपाचे वेब सर्वर की तरह ही कार्य करता है इस वेब सर्वर में सभी feature अवेलेबल है जो अपाचे वेब सर्वर में मिलता है लेकिन यह open source server नहीं है,
और आप इसे individual models को इस पर या किसी Saba software application को add नहीं कर सकते हैं, IIS web server को आप अपने अनुसार परिवर्तन भी नहीं कर सकते हैं,
तथा इसमें किसी भी प्रकार का changes करना भी बहुत मुश्किल होता है इसलिए इस वेब सर्वर का इस्तेमाल अपाचे वेब सर्वर की तरह नहीं किया जाता है लेकिन यह हुए अफसर सरवर बहुत ही secure होता है ।
3 Nginx Web server
यह एक बहुत ही सिक्योर सरवर है जिसमें IMAP \ POP3 Proxy Server मौजूद होता है , इस सर्वर का इस्तेमाल बहुत ही हाय परफॉर्मेंस, stability, simple configuration, तथा low resources के लिए अच्छी तरह किया जाता है,
आज के समय में यह सरवर बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है जो दुनिया के सभी वेब होस्टिंग में से 10% इस सर्वर का इस्तेमाल करता है क्योंकि यह सर्वर एक ओपन सरवर भी है इसमें रिक्वेस्ट किए गए डाटा को सर्वर के लिए थ्रेड का इस्तेमाल नहीं करता है,
ताकि अधिक से अधिक scalable event driven architecture का इस्तेमाल किया जा सके, नेक्सजेन वेब सर्वर का इस्तेमाल छोटे मेमोरी और अनुमानित मात्रा मैं मेमोरी किया जाता है।
4 Light Speed Web server
Light speed web server दुनिया का चौथा सबसे पॉपुलर वेब सर्वर में से एक है इसका इस्तेमाल कमर्शियल के क्षेत्र में अधिक किया जाता है क्योंकि light speed web server high performance Apache droppin replacement web server होता है यह इतना ज्यादा fast काम करता है
जिससे कि इसका उपयोग कमर्शियल यानी कि व्यापारिक क्षेत्र में आदि किया जाता है, यह वेब सर्वर किसी भी वेबसाइट को तुरंत खोलने में सक्षम होता है एवं तुरंत किसी भी information को आपके पास पहुंचाने में सभी web-server में से यह बहुत ही फास्ट वेब सर्वर है।
5 Jigsaw Web server
यह सरवर ओपन सरवर होता है जो बिल्कुल free होता है यह अपाचे वेब सर्वर की तरह कार्य करता है, यह वेब सर्वर वर्ल्ड वेब commercial server है जिसका इस्तेमाल व्यापार के क्षेत्र में किया जाता है,
Jigsaw Web server high performance , low resources तथा तेज सुरक्षित और बहुत कम cpu storage का इस्तेमाल करता है ।
6 Sun java Web server
Sun Java web server open वेब सर्वर नहीं होता है लेकिन यह बिल्कुल फ्री होता है यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में आसानी से काम करता है तथा सभी प्रकार के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को भी support करता है सरवर किसी भी website को उच्च प्रदर्शन विश्वसनीयता गोपनीयता और प्रबंधन इयत्ता प्रदान करता है ।
Web server की परिभाषा क्या है? what is definition of web server in Hindi
Web server का मतलब होता है कि इंटरनेट पर एचटीटीपीएस के मदद से वेब पेजेस को वेब ब्राउज़र में दिखाता है वेब ब्राउज़र और वेब होस्टिंग में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होता है, इस तरह देखा जाए तो Web server और वेब होस्टिंग समान ही होता है,
वेब सर्वर में एचटीटीपीएस प्रोटोकॉल सॉफ्टवेयर हार्डवेयर ip protocol , page image file आदि स्टोर रहता है ठीक इसी प्रकार वेब होस्टिंग file photo image text video data file इत्यादि स्टोर रहता है, जो https protocol की मदद से वेब pages को प्रदर्शित करता है ।
Web server कैसे काम करता है , How to work Web server in Hindi
जब हम लोग इंटरनेट पर किसी चीज का किसी प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हैं तो सबसे पहले हम इंटरनेट के सर्च इंजन जैसे google, Yahoo, Bing, इत्यादि में अपना क्वेश्चन लिखकर सर्च करते हैं, सर्च करने के बाद आपके सामने बहुत सारा अनेक उत्तर दिखाइए देंगे यानी कि आपने जो प्रश्न पूछा है ,
उस प्रश्न का उत्तर पहले से सर्च इंजन में किसी व्यक्ति के द्वारा दिया गया है जो search engine में सेव किया जाता है जिसे हम लोग website कहते हैं, बहुत से लोग एक ही प्रश्न का उत्तर अलग-अलग प्रकार से देकर search engine में website के माध्यम से सेब करता है ,
इसलिए हम लोगों जब भी कोई प्रश्न गूगल से पूछते हैं तो उसका results बहुत सारा दिखाई देता है आप किसी एक में Click करके अपने प्रश्न का उत्तर ढूंढने में लग जाते हैं यह गूगल सर्वर https के माध्यम से हम लोगों के ब्राउजर में results show करवाता है ,
तथा गूगल सर्वर request भेज कर वेब सर्वर को कनेक्ट करता है जिसमें स्टोर क्या हुआ डाटा हम लोगों के हुए ब्राउज़र पर दिखाई देता है , अगर रिक्वेस्ट वेब पेज गूगल में नहीं मिलता है तो हम लोगों को error 404 ! जैसे नो रिस्क डाटा गूगल में दिखाई पड़ता है,
जब कोई यूजर गूगल में कुछ सर्च करता है तो गूगल वेब पेज के लिए DNS को request भेजता है , और DNS डोमेन नेम सिस्टम website की पहचान कर उसे वेब सर्वर html प्रतिक्रिया में वापस Web server को भेजता है इस प्रकार हम लोग को browser में अपना सर्च किया हुआ डाटा दिखाई पड़ता है।
Web server का उपयोग Web hosting कंपनी और पेशेवर web developer के द्वारा develop किया जाता है , web server यूजर्स के इच्छा अनुसार प्रश्नों को दो तरीका से रिक्वेस्ट के लिए भेजता है जो request सबसे पहले आता है,
उसे यूजर्स को दिखाया जाता है, यह URL से जुड़े users को फाइल के रूप में request भेजता है तथा एक स्क्रिप्ट को आमंत्रित करके और data base के साथ communicate करके user को request के लिए भेजता है , यह रिक्वेस्ट को https प्रतिक्रिया के माध्यम से users को उपलब्ध कराता है ,
इस प्रकार वेब सर्वर यूजर्स के सभी प्रश्नों का उत्तर आसानी से देता है आप लोगों को आसानी से समझ में आ गया होगा कि web-server किस प्रकार काम करता है।
वेब सर्वर और application server में क्या अंतर है?
Web server or application server में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन इसका प्रयोग करने से बहुत ज्यादा अंतर दिखाई देता है चलिए अब जानते हैं कि इसका अंतर क्या क्या है ।
Web server
Webserver का इस्तेमाल सबसे पहले 1989 में किया गया था यह सरवर केबल http और https protocol को ही सपोर्ट करता है, इस सरवर में केवल servlent Contsiner और JSP Container का इस्तेमाल किया जाता है,
इसमें केवल .war Extention बाली फाइलों को ही स्टोर कर सकते हैं तथा वेब सर्वर रिसर्च में utilisation निम्न होता है। केवल छोटे और मध्यम वर्ग के लिए इस सर्वर का इस्तेमाल किया जाता है, web server gym module servlet JSP technology के आधार पर डिवेलप किया गया है।
Application Web server
एप्लीकेशन वेब सर्वर का इस्तेमाल सबसे पहले 1990 में किया गया था यह सर्वर केबल HTTP और HTTPS के साथ-साथ IIAP , RMI protocol को भी support करता है,
application server को जेएसपी ejb , jta, Java, mail, servlet technology के आधार पर विकसित किया गया है एप्लीकेशन वेब सर्वर सर्व्लेट कंटेनर जेएसपी कंटेनर तथा EJP कंटेनर का उपयोग करता है।
यह वेब सर्वर .War, .ear दोनो प्रकार के फाइल को स्टोर करता है , इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर बड़े-बड़े कंपनी के द्वारा किया जाता है, सरवर एप्लीकेशन मे रिसोर्स उच्च होता है ।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि Web Server क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें यह कैसे काम करता है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको आसान शब्दों में मिल गई होगी यदि किसी भी प्रकार का कोई परेशानी है ,
तो आप हमें comments करके बता सकते हैं हम उसे ठीक करने का कोशिश करेंगे मुझे आशा है मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अधिक से अधिक लोगों तक अपने रिश्तेदारों तक Social media के द्वारा share करें इससे जुड़ी किसी भी सवाल के लिए आप हमें connect कर सकते हैं ,
या फिर इस website से जुड़ी किसी भी सवाल के लिए आप हमें comments करके बता सकते हैं या हमसे राय ले सकते हैं या आप अपना राय हमें बता सकते हैं।