आज इस पोस्ट में जानेंगे कि web designing क्या होता है Web designing का course कैसे करें इससे हमारे जीवन पर क्या असर पड़ सकता है,
इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आसान शब्दों में मिलेगा वेब डिजाइनिंग को इस लेख में आसान शब्दों में समझाने का प्रयत्न किया है,
ताकि वेब डिजाइनिंग से जुड़ी सभी प्रकार के प्रश्न का उत्तर आपको आसान शब्दों में मिल सके।
Web designing का मतलब होता है कि किसी भी वेबसाइट को अच्छी प्रकार से बनाना, Web designing का course में वेबसाइट से रिलेटेड web pages से रिलेटेड और HTML कोड से रिलेटेड जानकारियां सिखाई जाती है ,
जिसका उपयोग website बनाने में किया जाता है उसे अच्छी तरह से manage करने में इसका उपयोग किया जाता है।
आज के समय में Web designing course बहुत अधिक लोगों के द्वारा किया जा रहा है क्योंकि इससे internet की दुनिया में आपको एक पहचान मिल जाता है internet पर आपका एक अपना वेबसाइट होना एक अलग ही पहचान बनाता है ।
यदि आपने Web designing का course सीख लिया है तो पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका को आप समझते हैं,
जिससे आप आसानी से internet से अधिक पैसे कमा सकते हैं , तो चाहिए इस post के माध्यम से web design के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते है ।
Contents
- 1 Web design क्या है ? What is web design in hindi
- 2 Web design मे use होने वाले tool
- 3 Web design कोर्स क्या है ?
- 4 Web design के फायदा advantage of web design course
- 5 Web design courses की फीस
- 6 Web design course के free website
- 7 Web design course के लिए योग्यता
- 8 Web design मे कैरियर कैसे बनाएं ?
- 9 Web design के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- 10 Web designer की सैलरी
- 11 Web designer क्या काम करते है ?
- 12 Web designer की job description क्या है?
- 13 FAQ
- 14 निष्कर्ष
Web design क्या है ? What is web design in hindi
वेब डिजाइनिंग एक process है वेबसाइट को create करने के लिए इसमें बहुत सी चीजें इसके अंदर सीखने को मिलती है जैसे graphic design , content design, content production , web pages, html , CSS, शामिल होता है ,
किसी भी वेबसाइट को create करने के लिए markup लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है, वेब डिजाइनर html tag के इस्तेमाल से pages, और content ्को्को्को्क्को्को्को्को्को्को्क्को्को्क करता है,
यह एक computer programming language होता है जो structure, coding ,के रूप में होता है,
वेब डिजाइनिंग करने के लिए एचटीएमएल लैंग्वेज का प्रयोग कर एक बहुत खूबसूरत वेबसाइट का डिजाइन किया जाता है ,
साथ ही इसमें यह भी ध्यान रखा जाता है कि आपके वेबसाइट में किस कांटेक्ट को कहां पर प्रदर्शित करना है उस वेबसाइट का कलर कैसा होगा,
डिजाइन कैसा होगा अच्छे से अच्छे क्वालिटी का कांस्टेंट कहां दिखाया जाए उसमें टैग कैसे बनते हैं उसके लिंग कहां प्रदर्शित होना चाहिए आदि बहुत प्रकार के समस्याओं का निवारण वेब डिजाइनिंग में किसी वेबसाइट को ऐड करने के लिए किया जाता है।
फिर web developer अपनी website में contant को add भी करते हैं और उसे customise भी करते हैं अक्सर professional browser ,layout को customise करने का काम करता है,
जहां उन्हें html और css का इस्तेमाल website को design करने या उसे अच्छी तरह लोगों को प्रदर्शित करने में किया जाता है उसमें अलग अलग तरह का image भी डाला जाता है ।
Web disgn के लिए क्या क्या सीखना पड़ता है ?
Web designing के लिए और उसमें आपको रुचि होना चाहिए web design course करने के लिए किसी भी प्रकार का qualifications ka प्रयोग नहीं होता है
बस आप सिर्फ इसमें interesting होना चाहिए तो चलिए जानते हैं कि web designing सीखने के लिए किस-किस चीजों की आवश्यकता पड़ती है।
- Visual design
- User Experience
- SEO search engine optimization
- Marketing
- Coding software
- HTML ,CSS
- Design software
- jQuery
इस चीजों के मदद से web design को आसानी से सिख सकते है ।
Web design मे use होने वाले tool
Web designing के लिए बहुत टूल सीखना पड़ता है, इसमें designing के लिए अलग tool का इस्तेमाल किया जाता है वही coding के लिए अलग टूल का इस्तेमाल किया जाता है ,
अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग टूर का इस्तेमाल किया जाता है कुछ popular web designing tool इस प्रकार जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित है।
Coding के लिए टूल
Notepad++
Dreamweaver
Web browser के लिए टूल
Chrome
Firefox
Safari
Opera
Design के लिए टूल
Photoshop
Corel Draw
Web design कोर्स क्या है ?
Web designing course basically deal करता है , website create करने के लिए तथा उनके डिजाइनिंग को डोवलपमेंट करने के लिए ,
जिससे आप google पर जी भी वेबसाइट देखते है , उसके design और maintainans किया जाता है , web designer के द्वारा ,
Web designing में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है कि html ,Java ,css की जानकारी स्टूडेंट को अधिक से अधिक दिया जाए new website को craete कर सके ,
और उन्हें maintain भी कर सके उसमें जरूरत के हिसाब से contact creator और उसके layout को manage करते हैं इस course को सीखने की कोई उम्र नहीं होती है ,
कोई भी उम्र में जिसे computer से लगाव है वह सीख सकता है स्कोर स्कोर सीखने के लिए private institute या कोचिंग course join कर सकते हैं,
इसके साथ ही web designing सीखने के लिए ऑनलाइन अपने घर बैठे बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जिसके मदद से फ्री में web designing का कोर्स सीख सकते हैं,
इसके साथ ही सर्टिफिकेट भी दिया जाता है इस कोर्स में मुख्यतः स्टूडेंट html, css,web hosting , photoshop , c++ और ऐसी हो जैसे महत्वपूर्ण चीजों के बारे में सीखते हैं।
Web design के फायदा advantage of web design course
Web designing course करने से हमें बहुत अच्छी जानकारी सिखाते हैं कंप्यूटर के क्षेत्र में मार्केटिंग इंडस्ट्री में प्रवेश करने का एक मौका मिल जाता है,
अधिकतर लोग web designing के कोर्स में अपना कैरियर को विकल्प के रूप में चुन रहे हैं या course करने के अनेक फायदा हम लोगों को मिलता है,
साथ ही बहुत अधिक पैसे कमाने का भी एक जरिया होता है तो चलिए जानते हैं कि joining course करने के क्या-क्या फायदा होते हैं।
ऑनलाइन पैसे कमाने का आसान तरीका
Global marketing की जानकारी
Photo video बनाने में expert
इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करना
अपने skill के दम पर दुनिया के सामने अपना पहचान बनाना
इंटरनेट पर अपनी creativity को बढ़ाना
Web design courses की फीस
Web designing का कोर्स करने के लिए बहुत सारे ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जिसमें यह कोर्स फ्री में उपलब्ध है इसके साथ ही आपको इसका सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाता है,
लेकिन वही बहुत सारे ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जिसमें कोर्स कराने के लिए थोड़ी बहुत ही देनी पड़ती है आप अपने ट्रेनिंग फैसिलिटी के आधार पर कोर्स का चयन कर सकते हैं ,
और उसी के आधार पर web designing course की फीस तय की जाती है इस कोर्स की न्यूनतम 30000 से लेकर 50,000 तक हो सकता है ,
वही इस बात की अधिकतम fee की बात करें लगभग डेढ़ लाख से 300000 तक हो सकता है , इसमें आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के classes मौजूद हैं आप join कर सकते हैं।
Web design course के free website
Web designing course बहुत सारे ऐसे वेबसाइट से जिसके मदद से आप बिना पैसा दिए सर्टिफिकेट के साथ वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं,
यहां join करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा देना नहीं पड़ता है इसके साथ ही आपको certificate भी दिया जाएगा तो चलिए,
उन सारे website के बारे में जानते हैं जो web designing का course free में करवाते हैं।
Udemy
W3school
Web design course के लिए योग्यता
Web designing course करने के लिए किसी भी प्रकार की योग्यता नहीं खोजी जाती है लेकिन बहुत सारे ऐसे institute है,
जिसमें आपके थोड़े बहुत योग्यता अवश्य खोजी जाती है वेब डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए 12 th के बाद या Graduation करने के बाद आसानी से पूरा कर सकते है ,
और इसका इस्तेमाल job पाने के लिए कर सकते है , चलिए जानते हैं कि वेब डिजाइनिंग कोर्स के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए
- 10th / 12 th के बाद
- Graduation के बाद
- English skill
- Computer skill
- Creative skill
- Marketing skill
- Attended
- Hard work
Web design मे कैरियर कैसे बनाएं ?
वेब डिजाइनिंग में carier बनाना बहुत ही आसान होता है इसमें इतने सारे विकल्प होते हैं कि आप कोई भी विकल्प को चुनकर अपना carrier को संभाल सकते हैं ,
वहीं यदि आप jobs नहीं करना चाहते हैं घर बैठे कोई website को create कर अपना खुद का कंपनी खोल सकते हैं इसके साथ ही घर बैठे हैं web designing किसी दूसरे व्यक्ति के लिए online work कर सकते हैं,
इसमें भी अच्छी खासी आमदनी मिलती है इसमें सरकारी और गैर सरकारी संस्था में भी apply कर सकते हैं और प्रतिष्ठित job सकते हैं
चलिए अब जानते है की web designing में कैरियर का प्रसिद्ध profile इस प्रकार है।
Jobs profiles
Application developers
Games developer
Web programmer
multimedia programmer
SEO specialist
web content
manager
content writer
web developers
ux analytics
Ux designer
Developer
programmer
website designing company
Web consultancies
Software development companies
Website optimisation companies
Professional website
Website development firms
Educational institute
Web marketing formation
Web domain
Web hosting service provider
Web design के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
यदि आप एक web designer हैं, तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपके website बहुत अच्छी तरह create हो सके,
और उस पर अधिक से अधिक लोग आ सके तो चलिए उसके बारे में जानते हैं
Layout
किसी भी वेबसाइट के structute को इसका layout कहा जाता है लेआउट डिजाइन करते समय जैसे header , content, setting, sidebar, footer, position , social media icon , favicon, आदि पर ध्यान देना पड़ता है,
अपने साइड के information को सही ढंग से वेबसाइट में सजाने के लिए layout का इस्तेमाल किया जाता है।
किसी भी वेबसाइट में users को नेविगशन से ही पता चलता है , की कौन सी information इस navigation के अंदर मौजूद है एक अच्छी navigation को simple और समझ में आने योग्य होना चाहिए ,
यह ने nevigayion visitors को अच्छी तरीका से दिखाई देना चाहिए जिससे आने वाले को सही सही दिखाई दे , इसके साथ ही visitor के अपने मन के अनुसार चीजों को ढूंढने के लिए नेविगेशन का इस्तेमाल किया जाता है।
Graphic
टीवी वेबसाइट को किसी भी वेबसाइट को अच्छी तरीका से बनाने के लिए ग्राफिक का बहुत बड़ा सहयोग होता है आपके वेबसाइट को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए ग्राफिक का इस्तेमाल किया जाता है,
इसके साथ ही ग्राफिक के मदद से आपके वेबसाइट का seo भी improve होता है , जिससे देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है इसके साथ ही है,
आपका वेबसाइट गूगल search ranking में frist position पर rank करने लगता है graphic का यूज़ करते समय उसके image format, size, colour combination, height width, आदि चीजों का ध्यान रखना पड़ता है ।
Colour combination
किसी भी वेबसाइट को डिजाइन करते समय कलर कॉन्बिनेशन का महत्वपूर्ण स्थान होता है आपने अक्सर देखा होगा कि कि किसी वेबसाइट में है,
अधिकतम तीन से चार कलर का यूज किया जाता है जिससे वह वेबसाइट लोगों को अट्रैक्टिव लगे और लोग उसके वेबसाइट पर अधिक से अधिक समय बिता सकें
उस में होने वाले उपयोग background colour, furnt colour आदि colour combination का ध्यान रखना पड़ता है।
Font
Website को डिजाइन करने के लिए font clear दिखाई देना चाहिए जिससे कोई भी visitor यदि आपके website पर आता है ,
तो उसे आपके article पूरी तरह visible होना चाहिए जिससे उसे पढ़ने में किसी भी तरह का परेशानी ना हो यदि आपके website का font style ही visitor को समझ में नहीं आएगा,
तो वह खाक के वेबसाइट पर विजिट करेगा इसलिए जगह जगह font को bold करना contant को लाइट करना कलर करना आदि बातों का ध्यान रखना अवश्य पड़ता है।
Web designer की सैलरी
Web designer की salary उसके experience और स्किल के ऊपर निर्भर करता है job web designing की बात करें,
तो आपको जितने साल का experience है उसके हिसाब से आपका सैलरी बनता है वही यदि प्रेशर web designing की सैलरी की बात करें,
तो उन्हें कम से कम 15000 से 20000 मासिक सैलरी मिलती हैं वहीं यदि experience web designing की बात करें तो
उन्हें 40,000 से 50,000 मासिक सैलरी मिलती है फिर आपकी स्किल के अनुसार निर्भर करता है कि आपकी सैलरी कितना बढ़ेगा जितना आपका skill बढ़ेगा उतना आपका सैलरी बढ़ेगा।
Web designer क्या काम करते है ?
अगर web designer की काम की बात करें तो इसका काम ना easy और ना ही hard कर सकते हैं यह सीखने के ऊपर निर्भर करता है ,
आप जितना अधिक जानते हैं web designer में आप उतना अधिक काम कर सकते हो इसका सबसे महत्वपूर्ण काम होता है ,
किसी भी वेबसाइट को क्रिएट करना, develop , design , Conceptualize, web promotion , graphic design, sofware design, इसके साथ ही किसी भी website का creative look तैयार करना , layout बनाना , आदि प्रकार के कार्य करना पड़ता है ,
इसके साथ ही अपने skill को hobby मे बदल देना तब जाकर आपको ये सभी कामों मे रुचि आने लगेंगे ,
Web designer की job description क्या है?
वेब डिजाइनर की जॉब डिस्क्रिप्शन वेब पेजेस और मोबाइल एप्लीकेशन को code और dovelop करना होता है,
वेब डिजाइनर अपने website या company के लिए काम करता है और इसके साथ ही उन्हें अच्छे से अच्छे सेवा प्रदान करता है web designing को internet टेक्नोलॉजी से फैमिलियर होना पड़ता है ,
और उसके पास बहुत अधिक computer programming language के साथ coding skill की भी जानकारी होनी चाहिए
उन्हें यह सभी प्रकार के प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में कठिनाई का सामना करना ना पड़े बहुत सारे ऐसे कंपनी हैं ,
जिसमें अपने client को वेबसाइट web designer के द्वारा बनवा कर provide करते हैं इसके साथ ही उस वेबसाइट का देखरेख भी उन्हीं कंपनी के अंदर आता है,
web developer या web designer के जॉब की बात करें तो उन्हें इस काम से आराम कभी नहीं मिलता है उन्हें एक project खत्म होने के बाद ही दूसरा प्रोजेक्ट दे दिया जाता है।
इसके साथ ही web designers को एक से अधिक कंप्यूटर कोडिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए और computer skill के बारे में भी अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त होना चाहिए
जिससे वह किसी भी project को बेहतर तरीका से design कर अपने सीमित समय में customer को सुविधा प्रदान कर सकें।
FAQ
क्या web design मे कैरियर बनाना आसान है ?
जी हां web designing एक जबरदस्त केरियर है इसके क्षेत्र में इतने सारे विकल्प मौजूद हैं जिसमें आप किसी भी विकल्प को अपने carrier में यूज कर सकते हैं के साथ ही अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए वेब डिजाइनर का सहारा ले सकते हैं।
क्या web design सीखना कठिन है ?
Web designer को सीखने के लिए तकनीकी की आवश्यकता होती है आप अपने अधिक प्रयास से वेब डिजाइनर सीख सकते हैं,
इसे सीखना कठिन बिल्कुल भी नहीं है और इसे सीखना इतना आसान भी नहीं यदि आपका रुचि web design में है तो आप इसे आसानी से सीख सकते हैं।
Web designer किसे कहते है ?
किसी भी वेबसाइट score को अच्छी तरह से बनाना और लोगों को अपनी वेबसाइट के तरफ आकर्षित करना यह सभी कार्य web designers के द्वारा ही किया जाता है।
Web design का मुख्य कार्य क्या होता है ?
Web designing का मुख्य कार्य किसी भी वेबसाइट या कोई भी मोबाइल application को बेहतर तरीका से design करना होता है ,
जिसमें लोगों को आपकी वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन देखने में दूसरों के वेबसाइट के अपेक्षा अधिक सुंदर दिखाई दे।
क्या web design करने के बाद जॉब आसानी से मिल जायेंगी
Job designing का कोर्स करने के बाद अधिकतर लोगों को jobs मिल ही जाता है यदि आपने सही तरीका से web designing के बारे में सीख लिया है ,
तो आपको अच्छी job अवश्य मिल जाएगी jab designing का course करने के बाद घर बैठे किसी कंपनी का website के लिए कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है कि मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख web design क्या है इसके course क्या है इसमें क्या काम करना पड़ता है ,
आदि जानकारी आपको आसान शब्दों में मिल गया होगा मैंने इस लेख में web designing से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देने का कोशिश किए हैं ,
हमें आशा है कि या लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा फिर भी यदि कोई शब्द को समझने में दिक्कत है तो आप हमें comments कर सकते हैं ,
हम आपके comments का उत्तर देने के लिए तत्पर हैं अधिक से अधिक लोगों तक इसे शेयर जरूर करें ।