आज के समय में इंटरनेट प्रत्येक व्यक्ति का एक अभिन्न अंग बन चुका है लोग अपने छोटे से छोटे कार्य को इंटरनेट के माध्यम से बड़े ही आसानी से करते हैं और उसे करने में बहुत कम समय लगता है इससे उसके समय का भी काफी बचत हो जाता है और उसे किसी भी प्रकार के मन में कोई कंफ्यूजन भी नहीं रहता है,
इसी इंटरनेट को सफल बनाने के लिए सर्च इंजन का आविष्कार किया गया है दुनिया में कई प्रकार के सर्च इंजन मौजूद है जिसका आप इस्तेमाल करके इसका उपयोग कर सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं सभी व्यक्ति का प्रश्नों का उत्तर इस सर्च इंजन के पास मौजूद है,
चाहे वह किसी भी प्रकार का प्रश्न क्यों ना हो सभी प्रकार के इंजॉय इस सर्च इंजन से प्राप्त कर सकते हैं , और आने वाले समय में प्रत्येक लोग इसके बिना जीवित नहीं रह पाएंगे यह हमारे लिए सबसे अच्छी बात है जब आप कोई भी प्रश्न सर्च इंजन से करते हैं तो वह आपके प्रश्नों का उत्तर कुछ ही सेकंड में आपके सामने दे देता है,
इसका मतलब यह है कि सभी प्रकार के प्रश्नों का वह ज्ञाता है उसमें पहले से सभी प्रकार के प्रश्न स्टोर किया गया है आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे सर्च इंजन जैसे गूगल या याहू बिंग डक गो इत्यादि मौजूद हैं आप चाहे तो इसका भी इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं,
यह तो थी सर्च इंजन के बारे में छोटी सी जानकारी लेकिन आप लोगों को इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना है तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं सर्च इंजन क्या है और कैसे काम करता है ?
Contents
- 1 Search engine क्या है, what is search engine in hindi
- 2 Search engine कैसे काम करता है ,
- 3 Search engine का इतिहास history of search engine in hindi
- 4 1 Google search engine
- 5 2 YAHOO Search engine
- 6 3 Ask search engine
- 7 4 Inktomi search engine
- 8 5 AltaVista search engine
- 9 6 Infoseek search engine
- 10 7 Lycos search engine
- 11 8 Web crawler search engine
- 12 9 Excite search engine
- 13 दुनियां के सबसे महत्वपूर्ण search engine कौन कौन है ?
- 14 भारतीय सर्च इंजन कौन-कौन है?
- 15 Search engine कितने प्रकार के होते हैं ? Types of Search engine in hindi
- 16 1 Crawler Base search engine
- 17 2 Web Directories search engine
- 18 3 Hybrid search engine
- 19 4 Meta search engine
- 20 Search engine का ranking एल्गोरिदम कैसे कार्य करता है?
- 21 निष्कर्ष
Search engine क्या है, what is search engine in hindi
सर्च इंजन एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो इंटरनेट के माध्यम से वर्ल्ड वाइड वेब पर मौजूद जानकारी को कीबोर्ड के जरिए महत्वपूर्ण इंफॉर्मेशन को ढूंढने में मदद करता है , आप कोई भी कीबोर्ड को किसी भी सर्च इंजन में सर्च करके उनसे इस से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आपको सटीक जानकारी मिल जाएगी,
ईसी सर्च इंजन का एक भाग गूगल सर्च इंजन भी है जिसका हम लोग इस्तेमाल अभी करते हैं यदि आप चाहें तो किसी दूसरा सर्च इंजन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं मैं इस लेख में उसके बारे में भी बताऊंगा कि कौन-कौन से सर्च इंजन अभी तक मौजूद हैं और हमारे लिए उपयोगी है गूगल हमारे प्रत्येक सवाल को वर्ल्ड वाइड वेब सर्च करके हमारे सवाल का उत्तर वेबसाइट के सर्वर के द्वारा प्राप्त करता है,
और हमें उसका रिजल्ट दिखाई देता है इसे एक उदाहरण से समझिए मान लीजिए आप ने गूगल सर्च इंजन में कोई अपना सवाल सर्च इंजन से पूछा जैसे आप कोई सवाल पूछेंगे तो आपके सामने उत्तर का संग्रह दिखाई देगा यानी कि आपको अनेक प्रकार क्या उत्तर दिखाई देगा आपको अपने संतुष्टि के अनुसार उसका चयन करना है,
सर्च इंजन पर अभी तक जितने भी वेबसाइट मौजूद है उनमें सभी से आपका सवाल मैच करके आपके सामने रिजल्ट दिखाई दे देता है इसके बाद उसके अंदर प्रवेश करते हैं तो आपको ढेर सारा जानकारी प्राप्त होती है यदि आप कंप्यूटर के बारे में जानना चाहते हैं तो कंप्यूटर क्या है या कैसे काम करता है इसका इतिहास क्या है इस लेख को अवश्य पढ़ें अब आपको समझ में आ गया होगा सर्च इंजन क्या है ,
Search engine कैसे काम करता है ,
Search engine निम्नलिखित तरीका से काम करता है चलिए इसे स्टेप बाय स्टेप आसानी से समझ जैसे ही हम कोई भी सवाल या तो लिखकर या बोलकर किसी सर्च इंजन से पूछते हैं तो हमारा पूछा गया सवाल है वर्ल्ड वाइड वेब में के मदद से सर्च इंजन में ढूंढा जाता है ,
जितने भी वेबसाइट इस से मेल खाते हैं जितने भी वेबसाइट के सर्वर पर इसके कीबोर्ड मौजूद होता है उसे उठाकर हमारे सामने दिखाई देता है आपको याद रहेगी एक ही प्रश्न का अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा गूगल में उत्तर का संग्रह किया गया है,
इसीलिए हम लोगों को एक प्रश्न का अनेक सारे उत्तर हमारे सामने दिखाई पड़ते हैं चलिए इसे आसानी से समझने का प्रयास करते हैं कोई भी सर्च इंजन crawling इंडेक्स रैंकिंग के आधार पर कार्य करता है , चलिए इसके द्वारा सर्च इंजन के कार्य को समझते हैं।
1 Crawling क्या होता है ?
Crawling automatic world wide web में घूमकर data को कलेक्ट करते रहते है , इस प्रक्रिया को crawling कहा जाता है , उसका सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है कि यह सभी प्रकार के वेबसाइट के आंकड़े को के पेज को स्कैन करें और दूसरे पेज तक किसी लिंक के द्वारा पहुंचाए इस तरह या पूरे इंटरनेट में घूमते रहता है,
किसी भी वेबसाइट में कॉलिंग का काम होता है पेज का टाइटल और डिस्क्रिप्शन को अच्छी तरह से एकत्रित करना कौन-कौन से कीबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है इसे स्टोर करना किसी वेबसाइट में इमेज और वीडियो या टेक्स्ट फाइल को इकट्ठा करना वेबसाइट में कितने पेजेस बनाए गए हैं उन सभी को एकत्रित करना तेज को हमेशा अपडेट करते रहना तथा कौन से पेज को डिलीट किया गया है ,
इत्यादि प्रकार का जानकारी करौली के द्वारा किया जाता है इसे आसान भाषा में समझे तो crawling का मतलब किसी भी वेबसाइट के information को सही तरीका से ढूढना इसे यूजर्स तक आसानी से पहुंचाना , search engine कोई भी वेबसाइट को जब crawl करती है ,
तो यहां सभी प्रकार के वेबसाइट को सर्च करता है तथा उसके सभी पुराने और नए पेजेस को स्कैन करके उसे read करते है यह तकरीबन एक सेकंड में 1000 पेज को रीड करने में सक्षम होता है फिर उसे यदि कोई नया पेजेस मिलता है तो उसे फिर से रीड करता है ।
2 indexing क्या होता है ?
Indexing crowling के द्वारा इकट्ठा किए गए सभी वेबसाइटों को सभी वेबसाइट के पेज को सर्च इंजन एक के डेटाबेस में स्टोर करता है ताकि जल्द से जल्द यूजर्स को इस वेबसाइट से जुड़ी इंफॉर्मेशन दे सके, जैसे मान लीजिए आपने कोई बुक परचेज किया है तो उसके बहुत सारे भेजे होते हैं,
लेकिन सबसे फर्स्ट पेज में आपको यह दिखाता है कि इस किताब के अंदर क्या-क्या इंफॉर्मेशन दी गई है ठीक उसी प्रकार इंटेक्स में होता है सभी प्रकार के वेबसाइट के कीबोर्ड को टारगेट करके एक जगह इकट्ठा करके रखता है किसी भी टॉपिक को जब कोई व्यक्ति सर्च करें तो वह आपके वेबसाइट को करवाता है ,
गूगल भी ठीक इसी तरह से इंटेक्स तैयार करके सभी पेजेस की जानकारी कोई स्टोर रखता है ताकि यूजर्स के द्वारा सर्च किए गए डाटा को जल्द से जल्द दिखाने में मदद मिल सके, गूगल के पास जितने भी वर्ल्ड मौजूद हैं उसका सभी एक इंटेक्स के द्वारा लाइब्रेरी में स्टोर किया गया है ,
एक रिपोर्ट की माने तो गूगल पर प्रत्येक दिन करीब 5 ट्रिलियन पेजेस इंटेक्स होता है दुनिया में जितने भी वेबसाइट हैं उन सभी को सर्च इंजन क्राउल तथा इंडेक्स करके रखता है ताकि आपके द्वारा दिए गए जानकारी को किसी भी यूजर्स को आसानी से प्रदान कर सकें
3 Ranking क्या होता है?
रैंकिंग का मतलब क्या होता है कि आपका वेबसाइट या आप का keyword गूगल के सर्च इंजन में है या किसी भी सर्च इंजन में कितने नंबर पर रैंक कर रही है आप जिस हिसाब से अपने आर्टिकल को लिखेंगे आपका पोस्ट जितना यूनिक होगा आप की रैंकिंग उतनी बढ़ती जाएग जब आपके ऊपर गूगल की विश्वास बढ़ जाएगा तब आपका वेबसाइट एक नंबर में गूगल में रैंक करने लगेगा रैंकिंग एल्गोरिथ्म के द्वारा किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन किसी यूज़र के सामने में शो करवाता है,
यह एक फार्मूला के तहत किया जाता है , ranking आपके वेबसाइट के ऊपर निर्भर करता है जैसे कंप्लेंट क्वालिटी कंटेंट कीबोर्ड पेज टाइटल पोस्ट की लंबाई पोस्ट की आयु इत्यादि गूगल आपक वेबसाइट पर करीब 200 से अधिक फैक्टर को देखते हुए आपके वेबसाइट को गूगल के टॉप टेन रिजल्ट में show करवाता है ,
इस प्रकार गूगल के रैंकिंग एल्गोरिथ्म को समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने पोस्ट को रेंट करवाने के लिए उसे अच्छी क्वालिटी के साथ-साथ उसने अच्छे से एसडीओ कया हुआ होना चाहिए और पोस्ट की लंबाई के अनुसार इन सभी बातों का ध्यान जरूर रखा जाए आप देखेंगे कि आपको रिजल्ट सामने आने लगेंगे
Search engine का इतिहास history of search engine in hindi
Search engine का इतिहास क्या है इसके बारे में समझते हैं दरअसल सबसे पहले सर्च इंजन था ही नहीं बस एक फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल का एक कलेक्शन होता था और इसके सरवर पर सभी डाटा को स्टोर किया जाता थ हालांकि उस समय भी वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट का एक माध्यम था
इसके बिना इंटरनेट का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति नहीं कर सकता था search engine एक स्कूल का प्रोजेक्ट हुआ करता था जिसे बनाने के लिए इसके स्टूडेंट ने काफी मेहनत किया था दरअसल उसने 1990 में सर्च इंजन का डेवलप Mc Gill University के एक छात्र Alan Emtage के द्वारा किया गया था सबसे प्रमुख सर्च इंजन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं
1 Google search engine
Google search engine का अबिस्कार 1995 में stanford University California के छात्र Larry Page और Sergey Brin के द्वारा किया गया था दरअसल इसके शुरुआत में इसका नाम BACKRUB रखा गया था, बाद में इसका नाम बदलकर 1997 में GOOGLE सर्च इंजन रखा गया ,
दरअसल सबसे पहले पीएचडी का छात्र कैलिफोर्निया से पढ़ाई कर रहे थे उन्होंने ही सबसे पहले रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया और सबसे पहले जो शब्द सबसे ज्यादा सर्च किया जाता था उस वेबसाइट को नंबर वन पोजिशन पर रखा जाता था लेकिन अब नियम बदल गया और नियम आपके सामने है।
2 YAHOO Search engine
याहू सर्च इंजन का आविष्कार 1994 में हुआ है , इसके अबिस्कारक कर्ता stanford University का छात्र था इसे jerry yang और David fillo के द्वारा स्टार्ट किया गया था दोनो छात्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रहे थे yahoo.com 18 January 1995 से सभी के समक्ष आया । आम लोगों के द्वारा किया जाने लगा
3 Ask search engine
इसे 1996 में garrett gruener और david warthen के द्वार किया गया था , इसका ज्यादातर इस्तेमाल बिजनेसमैन और वेब सर्च इंजन के लिए किया जाता था इसे सबसे पहले क्वेश्चन आंसर वेबसाइट के रूप में जाना जाता था फिर बाद में यह भी एक सर्च इंजन का रूप ले लिया।
4 Inktomi search engine
इसका आविष्कार 1996 में uc Berkeleuy professor Eric Brewer और paul gauthier के द्वारा किया गया था , इसे यूनिवर्सिटी में बनाया गया था यह भी एक प्रकार का सर्च इंजन नहीं था
5 AltaVista search engine
इसका आविष्कार 1995 में हुआ था फिर बाद में इसे 2003 में याहू के द्वारा खरीद लिया गया और फिर 2013 में इसके सभी service बंद कर दिए गए हैं , और इसका सभी फंक्शन याहू सर्च इंजन में कन्वर्ट कर दिया गया
6 Infoseek search engine
इस सर्च इंजन का आविष्कार 1994 में steve kirsch के द्वारा हुआ था, इसका हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया में मौजूद है इसे 1998 में डिजनी कंपनी के द्वारा yahoo के मदद से खरीद लिया गया ।
7 Lycos search engine
इस सर्च इंजन का आविष्कार 1994 में हुआ था यह सर्च इंजन के साथ-साथ वेब पोर्टल का भी सेवा शुरुआत में दिया करता था इसके साथ साथ यह ईमेल वेब होस्टिंग सोशल नेटवर्किंग इत्यादि का सेवा इसके द्वारा प्रदान किया जाता था
8 Web crawler search engine
इस सर्च इंजन का आविष्कार 1994 में Brain pinkerton University of Washington के द्वारा हुआ था यह गूगल और याहू के टॉप रिजल्ट को इस शो करवाता था इस सर्च इंजन में आसानी से ऑडियो वीडियो न्यूज़ बड़े ही आसानी से मिल जाता है।
9 Excite search engine
इस सर्च इंजन का आविष्कार 1993 में हुआ था यह भी एक यूनिवर्सिटी का ही प्रोजेक्ट था । जिसे करीब 10 स्टूडेंट मिलकर इसे बनाने का काम किया था इसे बनाने में करीब 2 साल लगे थे फिर धीरे धीरे crawling search engine का रूप ले लिया ।
दुनियां के सबसे महत्वपूर्ण search engine कौन कौन है ?
पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा सर्च इंजन मौजूद है यहां मैंने कुछ महत्वपूर्ण सर्च इंजन के बारे में आपको बताऊंगा जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है।
1 Google search engine
2 Bing search engine
3 Yahoo search engine
4 ask search engine
5 Baidu search engine
6 AOL search engine
7 duckduckgo search engine
8 Wolframalpha search engine
9 Internet Archive search engine
10 Yandex search engine
11 Dogpile search engine
भारतीय सर्च इंजन कौन-कौन है?
भारत में भी बहुत सारे सर्च इंजन है लेकिन या कुछ हद तक ही काम करवाते हैं धीरे धीरे यह अपना रूप ले रही है चलिए कौन-कौन से भारतीय सर्च इंजन है इसके बारे में जानते हैं
1 Guruji search engine
2 GISASS search engine
3 123 khoj search engine
4 Epic Search engine
5 Bhanvad Search engine
Search engine कितने प्रकार के होते हैं ? Types of Search engine in hindi
सर्च इंजन चार प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित बताया गया है आप इसके टॉपिक वाइज प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करके इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं चलिए शुरू करते हैं।
1 Crawler Base search engine
इस सर्च इंजन का उपयोग क्राउलिंग, रैंकिंग , indexing इत्यादि के लिया किया जाता है इसका मुख्य कार्य crawler करना होता है इस search engine के उदाहरण इस प्रकार है ?
Yahoo
Bing
Ask
Yandex
DuckduckGo
2 Web Directories search engine
इस सर्च इंजन में डायरेक्टरी सिस्टम मौजूद होता है जिसमें बहुत सारे वेबसाइट और उसके लिंग के बारे में अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार लिस्ट बनाकर और लिंक बनाकर उसके बारे में जानकारी दिया जाता है इसके साथ ही कंपनी के मालिक अपनी वेबसाइट में कैटेगरी को बनाकर अच्छी तरह से शॉर्ट डिस्क्रिप्शन लिखकर सबमिट कर दिया जाता है,
इसमें डायरेक्टरी के सभी नियम सही होने पर ही मैनुअली ऐड किया जाता है , नहीं तो इसे रिजेक्ट कर दिया जाता है और गूगल के सर्च लिस्ट में वही वेबसाइट को दिखाता है जो कीबोर्ड उससे अच्छी तरह से मैच हो जाए , वेब डायरेक्टरी सर्च इंजन के कुछ उदाहरण इस प्रकार है।
A1web directory
Blogarama
9site
3 Hybrid search engine
Hybrid search engine को अपने रिजल्ट को दिखाने के लिए वेब डायरेक्टरी और crawel दोनों प्रकार के सर्च इंजन का इस्तेमाल करता है जो कंपनी के वेबसाइट वेब डायरेक्टरी में लिस्टेड होते हैं गूगल में बड़े ही आसानी से लेकर जाते हैं सर्च इंजन के उदाहरण
Yahoo
4 Meta search engine
मेटा सर्च इंजन किसी दूसरे सर्च इंजन से डाटा को लेकर अपने सर्च इंजन में रिजल्ट शो करता है इस सर्च इंजन में जब कोई यूजर्स अपना प्रश्न इस से पूछता है तो यह उसे अलग-अलग प्रकार के सर्च इंजन पर ले जा ता है फिर यूजेस अपने मतलब के हिसाब से उस सर्च इंजन में इंटरेस्टेड हो पाते हैं मेटा सर्च इंजन के कुछ उदाहरण इस प्रकार है ।
Digpile
Metacrawler
Search engine का ranking एल्गोरिदम कैसे कार्य करता है?
सर्च इंजन के एल्गोरिथ्म को समझना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन इसे हम आसानी से समझ सकते है सर्च इंजन का रैंकिंग समझने के लिए सबसे पहले आपको उसके द्वारा दिए गए रूल और रेगुलेशन को समझना होगा की आखिर गूगल सर्च इंजन का क्या रोल और रेगुलेशन है वैसे तो सभी सर्च इंजन का एक अपना अलग अलग रैंकिंग एल्गोरिथ्म होता है,
यहां हम गूगल सर्च इंजन के बारे में ज्यादा ध्यान में रखते हुए बात करते हैं आपको बता दें कि सर्च इंजन अपना एल्गोरिदम समय-समय पर चेंज करते रहता है वह सभी यूजर्स को देखते रहता है कि कौन सा वेबसाइट पर कितना अधिकतम कार्य हो रहा है कौन सा वेबसाइट पर सही से कार्य नहीं हो रहा है
तो आपके कार्य के ऊपर निर्भर करता है कि आप अपनी वेबसाइट पर कितना अधिक से अधिक कार्य कर पाते हैं जितना अधिक से अधिक कार्य करेंगे उतना आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा सबसे पहले आपको सर्च किए गए क्वेश्चन को गूगल अच्छी तरह समझता है कि आप उससे क्या पूछ रहे हैं जो आप पूछ रहे हैं ,
उस से रिलेटेड उसके पास पहले से जो डाटास्टोर किया हुआ है उसमें वह सबसे बेहतरीन उत्तर किस वेबसाइट के द्वारा लिखा गया है उसके बारे में वह जानकारी प्राप्त करता है यदि आप अच्छे से अच्छे कंटेंट अपने वेबसाइट पर लिख रहे हैं उसका अच्छा से एसीईओ किए हैं तो आपका वेबसाइट जल्द ही गूगल में रहकर जाएगा , कुछ इस प्रकार गूगल का सर्च एल्गोरिदम और रैंकिंग एल्गोरिदम कार्य करता है।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि मेरी टीम द्वारा लिखा गया यह पोस्ट सर्च इंजन क्या है तथा कैसे काम करता है आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा यदि किसी भी प्रकार का कोई डाउट है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने के लिए तत्पर हैं,
हमें आशा है कि मेरे द्वारा लिखा गया है या पोस्ट सर्च इंजन क्या है आपको बहुत पसंद आया होगा अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर पिंटरेस्ट इंस्टाग्राम इत्यादि शेयर जरूर करें साथ ही हमें comment करके अवश्य बताएं यह पोस्ट आपको कैसा लगा ।