चलिए आज जानते हैं एनजीओ क्या होता है इसके क्या क्या कार्य होते हैं एनजीओ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को पूरी तरह अवश्य पढ़ें क्योंकि एनजीओ ही हमारे देश का ऐसी संस्था है जिनसे गरीब बच्चों और बेसहारा लोगों को मदद पहुंचाती है,
यह संस्थान जो 10 लोगों के मिलने से इस प्रकार की गैर सरकारी संस्थाएं निर्माण किया जाता है यदि आप भी चाहते हैं कि किसी भी एनजीओ का निर्माण करके आप गरीब और बेसहारा लोगों को मदद करना तो आप अवश्य आसानी से कर सकते हैं चलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से एनजीओ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें,
जिससे एनजीओ से संबंधित आपके मन में जितने भी प्रकार के प्रश्न हुई है उन सभी प्रश्नों का उत्तर इसमें आपको मिलेंगे लोगों को मदद करने के लिए इस प्रकार की संस्थाएं को सरकार के द्वारा रजिस्टर्ड करवाना पड़ता है इसके साथ ही इसमें पैसे कहां से आते हैं गरीब लोगों की मदद करने के लिए इन सभी चीजों का बारे में इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलेगी तो चलिए बिना देर किए शुरू करती हो एनजीओ क्या है एनजीओ के लिए पैसे कैसे प्राप्त होते हैं।
Contents
एनजीओ क्या होता है, what is NGO in hindi full details
सबसे पहली बात यह कि एनजीओ को किसी सरकारी ऑफिसर के द्वारा में ही चलाया जाता है बल्कि एक आम नागरिक के द्वारा इसे संचालित किया जाता है इसमें किसी भी प्रकार का सरकार के द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जाता है क्योंकि यह एक ऐसी संस्थाएं होती है जिसमें गरीबों को और जरूरतमंद लोगों को जो अपनी सेवा खुद से नहीं कर सकती है उन सभी लोगों को एनजीओ के कर्मचारी के द्वारा मदद पहुंचाया जाता है आजकल बहुत से ऐसे लोग होते हैं,
जिन्होंने अपने मां-बाप को बुरा होने पर घर से निकाल देते हैं अपने मां बहन को घर से निकाल देते हैं उन्हें प्रताड़ित किया जाता है या फिर जिनका इस दुनिया में कोई नहीं होता है किसी एक्सीडेंट में उनके सारे परिजन मारे जाते हैं तो उन सभी लोगों की देखरख एनजीओ के द्वारा किया जाता है,
एनजीओ में गरीबों को घर देना खाना देना शिक्षा देना स्वास्थ्य पर ध्यान रखना पर्यावरण के लिए काम करना महिलाओं की सुरक्षा देना इत्यादि सभी प्रकार के कार्यों का निष्पादन किया जाता है हालांकि इस संस्था का शुरुआत अमेरिका से किया गया है लेकिन यह भारत में भी बहुत सारे ऐसे राज्य हैं जहां पर इसका कार्य आसानी से चल रहा है।
NGO क्या काम करता है ?
NGO बहुत प्रकार के कार्य करते है, चलिए इसके कार्यों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं सबसे पहली बात यह है कि एनजीओ बुजुर्गों का मदद करना इसके साथ-साथ वृद्ध आश्रम उनके खाना पानी स्वास्थ्य सभी प्रकार की जिम्मेवारी एनजीओ के ऊपर होता है।
इसके बाद हर तरह से सभी प्रकार की विधवाओं का मदद करना गरीब बच्चों को मदद करना अनाथ बच्चों के लिए स्कूल की व्यवस्था करना मुक्त शिक्षा का प्रावधान करना गरीब समाज में रहने वाले लोगों की बीमारी चिकित्सा दवाइयां इत्यादि और गरीब बेसहारा के लिए आर्थिक मदद करना,
बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए उसका इलाज करवाना जल संरक्षण करना पेड़ पौधे लगाना अनपढ़ बच्चों को पढ़ाना महिलाओं के आवास इत्यादि सभी प्रकार के कार्य किए जाते हैं जितने भी कार्य एक आम नागरिक के जीवन में आता है या फिर जितनी भी परेशानी एक व्यक्ति को जीने के लिए होता है उस सभी परेशानियों को एनजीओ के द्वारा हल किया जाता है।
NGO कैसे अपना काम करता है ?
एनजीओ कैसे अपना काम करता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं सबसे पहले यह बता दें कि एनजीओ किसी एक व्यक्ति का कार्य नहीं है बल्कि एक समूह का कार्य है, इसमें जुड़ने वाले सभी व्यक्ति ना केवल अपनी भलाई बल्कि गरीब इंसान की भलाई के बारे में सोचता है वही व्यक्ति इसमें आसानी से दूर कर इस संस्थान को बेहतर तरीके से चला सकता है,
एनजीओ चलाने वाले समूह सभी प्रकार से समाज सेवा करता है इसके साथ ही गरीब लोगों को की देखभाल करता है सबसे पहले आपको एनजीओ संस्थान चलाने के लिए इसे रजिस्टर्ड कराया जाता है ना कि आप बिना रजिस्टर्ड किए इस समाज कल्याण का कार्य आसानी से कर सकते हैं लेकिन रजिस्टर्ड क्या हुआ,
एनजीओ सरकार की देखरेख में कार्य करता है जितने भी कार्य किए जाते हैं वह सभी उनके रजिस्टर्ड मिल्टन मेंटेनेंस किया जाता है जिससे बाद में किसी भी व्यक्ति को इसका पूरी जानकारी दे सकें आजकल इंडिया में करीब 30 40 लाख एनजीओ का ऑफिस रजिस्टर्ड किया गया है जो सभी भारत सरकार के तहत अपना काम करता है।
भारत में कितने एनजीओ कार्यरत है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत में लगभग सभी राज्यों में एनजीओ अपना काम कर रही है क्योंकि लगभग सभी राज्य में एनजीओ का कार्य सुचारु रुप से चालू हो रहा है अगर आंकड़े की बात किया जाए,
तो महाराष्ट्र में 448 एनजीओ ऑफिस तथा 410 एनजीओ ऑफिस आंध्र प्रदेश में और 420 एनजीओ ऑफिस उत्तर प्रदेश में 300 एनजीओ ऑफिस केरल में 101 जिओ ऑफिस कर्नाटक में 110 एनजीओ ऑफिस गुजरात में 120mg ऑफिस पश्चिम बंगाल में तथा तमिलनाडु में 120 एनजीओ ऑफिस स्थित है और बहुत से राज्य में इसका कार्य प्रगति पर है लगभग सभी राज्य में इसका कार्य तेजी से चल रहा है।
एनजीओ के लिए पैसे कहां से आते है ?
यदि आप लोग सोचते हैं कि एनजीओ चलाने के लिए सरकार इसे पैसा देती है जिस प्रकार किसी भी सरकारी संस्थाओं को चलाने के लिए सरकार प्रत्येक महीना पैसा देती है तो आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि किसी भी एनजीओ को चलाने के लिए सरकार पैसे नहीं देती है बल्कि यदि आपका एनजीओ ऑफिस बेहतर तरीका से सरकार के नजर में आ गया है तो सरकार इसके लिए आपको डोनेट कर सकती है आप इस पर दबाव नहीं डाल सकते वह अपने हिसाब से पैसे आपको डोनेट कर सकते हैं,
आप चाहे तो एनजीओ का वेबसाइट या एप्लीकेशन बनाकर लोगों को डोनेट करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं इसके साथ साथ जो भी मशहूर व्यक्ति है उसे बुलाकर आप अपनी एनजीओ ऑफिस कार दर्शन करवा सकते हैं जिससे उसके मन में डोनेट करने की भावना उत्पन्न हो सके इसके साथ साथ यदि आप रजिस्टर्ड एनजीओ का इस्तेमाल करते हैं तो आप की सरकार के द्वारा भी लोन के रूप में कुछ पैसे ले सकते हैं इसके साथ साथ आप प्राइवेट कंपनियों से भी आसानी से डोनेट करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
NGO register करने के लिए डॉक्युमेट
किसी भी एनजीओ को रजिस्टर करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण डॉक्युमेट होता है जिससे किसी भी एनजीओ ऑफिस आसानी से रजिस्टर्ड कर सकते है चलिए उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते है।
7 व्यक्तयो से अधिक का समूह होना
Trust deed
Rules and regulation memorandum
Articles of association regulation
Affidavit from president
ID proof
Resident proof
Registered office proof
Passport
PAN card and bank account
Etc
NGO कितने तरह के होते है ?
दरअसल एनजीओ पांच प्रकार से के होते हैं जिसका सीधा मतलब अलग-अलग होता है जिस प्रकार का एनजीओ को रजिस्टर्ड करता है उसका फोकस कार्य उसी प्रकार का होता है हालांकि उसका कार्य सभी प्रकार के व्यक्तियों का भलाई करने से होता है।
Bingo – poor people के लिए बिजनेस प्रदान करना
Engo – Nature का रखरखाव
Gongo – सभी रजिस्टर्ड NGO का देखरेख
Quango – quality की पहचान
Ingo – international isue को solve करना
भारत के सबसे बढ़िया NGO कौन कौन है ?
Smile foundation
Sargam Sansthan
Child rights and cry
Being human
Helpage india
Goonj
Give india foundation
Nanhi kali
Samman foundation
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा लिखा गया यह लेख NGO क्या होता है इसके कार्य के बारे में चर्चा कीजिए आपको बहुत पसंद आया होगा इसके साथ ही हमें कॉमेंट करके अवश्य बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा, तथा इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर अपने दोस्तों के बीच जरूर करें और किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर जानने के लिए हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें।