चलिए आज इस लेख में काली लीनेक्स operating system क्या है , इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे इस ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित इस लेख में सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर आपको मिलेंगे आपसे आशा है कि इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पड़ेंगे किसी भी तरह का सवाल के लिए हमें कमेंट अवश्य करें दरअसल यदि आप हैंगिंग सीखना चाहते हैं या फिर हाइकिंग सीख रहे हैं,
आपको काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जरूर जानकारी मिला होगा क्योंकि है हैकिंग के क्षेत्र में इसका बहुत ही योगदान होता है किसी भी वेबसाइट की सिक्योरिटी है या उसके सबसे कमजोर कड़ी को ढूंढने के लिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है इसका इस्तेमाल अक्सर हैकिंग करने वाले लोग करते हैं जिससे गलत से गलत कार्य और सही से सही खाली भी किया जा सकता है,
यदि आप हैकिंग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को हैकिंग क्या है जरूर पढ़ें यह रही छोटी सी जानकारी लेकिन इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी के लिए इसे पूरी तरह अवश्य पढ़ें तो चलिए फिर देर किस बात की शुरू करते हैं काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करें
Kali Linux क्या है what is Kali Linux operating system in Hindi
Kali Linux debian based operating system है जो इसका ही distributed version होता है यह एक प्रकार का फ्री और ओपन होता हैं इसका उपयोग टेस्टिंग सिक्योरिटी रिसर्च कंप्यूटर फॉरेंसिंग रिवर्स इंजीनियरिंग पेनिट्रेशन टेस्टिंग हैकिंग इत्यादि के लिए किया जाता है लेकिन अधिकतर इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े हाईकर्स के द्वारा किया जाता है इसमें बहुत सारे प्रीलोडेड फीचर मौजूद होते हैं जो हैकिंग करने के लिए बहुत ही लाभदायक होता है
इसका इस्तेमाल गलत कामों के साथ-साथ अच्छे कामों में भी किया जाता है यह दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में बहुत ज्यादा सिक्योर होता है और सबसे बड़ी बात यह है कि या फ्री में अवेलेबल है इसके ऑफिसयल वेबसाइट से जाकर से कोई भी डाउनलोड कर सकता है और इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम हाईकर्स के द्वारा बहुत इस्तेमाल किया जाता है यदि आप इसका इस्तेमाल गलत कार्यों के लिए करते हैं,
ब्लैक hat हैकर आपका लाएंगे वहीं यदि इसका उपयोग अच्छे कार्यों के लिए करते हैं तो व्हाइट हट हैकर कहलाएंगे इसमें सिक्योरिटी को लेकर बहुत ही बड़े चिंता होती है क्योंकि यह सबसे ज्यादा सिक्योर रहता है सबसे अच्छी बात यह है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम में हैकिंग करने के लिए आपको बड़े-बड़े हैकिंग टूल मिल जाएंगे जिससे आपको कोडिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी आप आसानी से इससे सीख सकते हैं।
Kali Linux का इतिहास history of Kali Linux in Hindi
Kali Linux operating system को offensive security company के द्वारा mati aharoni, devon Kearns और raphael hertzo नामक व्यक्ति ने बनाया था आज तक इस्तेमाल हैकर्स के द्वारा किया जा रहा है क्योंकि आज भी इसमें बड़े-बड़े टूल का इस्तेमाल कंपनी के द्वारा किया जा रहा है,
लोग कोडिंग करने से बचने के लिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं दरअसल ऑफेंसिव सिक्योरिटी लिमिटेड सिक्योरिटी की एक कंपनी है जो सिक्योरिटी से जुड़े सभी प्रकार के टूल का निर्माण करता है, kali Linux का सबसे पहले version 1.0 था जिसे मई 2006 में बनाया गया था
पहले इसी नाम back track रखा गया था बाद में इसे बदलकर kali Linux कर दिया गया इसके बाद इस ऑपरेटिंग सिस्टम का बहुत सारे वर्जन रिलीज किया गया और बहुत प्रकार के तूने जोड़े गए हैं इसके परफॉर्मेंस को बेहतर किया जिसका प्रयोग आज सभी लोग आसानी से हैकिंग सीखने के लिए कर रहे हैं।
Kali Linux का इस्तेमाल हैकर क्यों करते है?
दरअसल काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को हैकर्स के द्वारा सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यदि आप हैकिंग सीखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले लोडिंग करने की आवश्यकता होती है इतनी ज्यादा coding करना पड़ता है आप नियत समय पर कोडिंग नहीं कर पाते वैसे तो किसी भी व्यक्ति को हैक करना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि आजकल बहुत ही बड़े बड़े सिक्योरिटी के साथ लोग अपनी सुरक्षा को कायम रखते हैं,
किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम हैकिंग करना मुश्किल होता है इसीलिए हैकर्स के द्वारा इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है इसे खासकर हैकिंग के लिए ही बनाया गया है इसमें कोडिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि पहले से कोडिंग किया हुआ सैकड़ों हजारों टूल मिल जाएंगे,
जिसकी सहायता से आप कोई भी कार्य चुटकी में कर सकते हैं इसीलिए आजकल काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम हैकर्स के द्वारा बहुत ही पॉपुलर होता जा रहा है लोग अपनी समय को बचाने के लिए coding को छोड़कर टूल का इस्तेमाल कर रहा है इसे समझने में भी काफी आसानी होता है।
Kali Linux का लाभ advantage of Kali Linux operating system in Hindi
काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का लाभ इस प्रकार है जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित है।
काली लिनक्स एक सिक्योर सिक्योरिटी डिस्ट्रीब्यूशन है जो अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में बहुत ज्यादा सिक्योर होता है इस वायरस का भी खतरा अनी ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में कम होता है।
यह फ्री और ओपन होता है इसे internet से free में डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से coding करके बनाया गया टूल मौजूद होता है इसमें सैकड़ों टूल मौजूद होता है।
इस operating system को क्रैश या डाउन होने की संभावना दूसरे opearting system के तुलना में कम होता है।
यह इंटरनेशनल language को आसानी से सपोर्ट करता है।
इसके द्वारा किसी भी प्रकार के file को खोजना आसान होता है।
Kali Linux operating system को customise करना आसान होता है।
Kali Linux operating system में help का एक बटन मौजुद होता है।
Kali Linux का हानि disadvantages of kali Linux operating system in Hindi
Kali Linux operating system अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के तुलना में धीमा काम करता है।
Kali Linux बहुत अधिक junk files create कर देता है।
Kali Linux operating system में बहुत अधिक समय होने पर कुछ software सही से कम नहीं करता है।
यह नए लोगो को जल्दी समझ में नहीं आता है।
Kali Linux operating system को नई लोगो को जल्दी समझ में नहीं आता है।
इसमें game और music अन्य जैसे सुविधा उपलब्ध नही होता है।
क्या kali Linux legal होता है?
दरअसल काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार का लीगल कार्य है लेकिन यदि आप इसका दुरुपयोग करते हैं तो इसके लिए आपको जेल भी हो सकता है और बहुत ज्यादा जुर्माना भी देना पड़ सकता है इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ ऐसे टूल है जिसका इस्तेमाल सीधे तौर तौर पर हैकिंग के लिए किया जाता है,
इसका उपयोग हैकिंग सीखने और किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाने पर यह पूरी तरह से लीगल है लेकिन यदि इससे किसी भी प्रकार का नुकसान किसी व्यक्ति को होता है तो इसके लिए आपको भारी जुर्माना और जेल जैसी सुविधा प्राप्त हो सकती है इसलिए आप यदि सोच रहे हैं कि इसका इस्तेमाल करके कुछ गलत कार्य किया जाए तो आप निश्चित ही इस जैसी सुविधा का लाभ उठाएंगे
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा लिखा गया यह जानकारी kali Linux operating system क्या है इसका लाभ क्या होता है आपको बहुत पसंद आया होगा इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें और हमे कमेंट करके अवश्य बताएं कि ये लेख आपको कैसा लगा