चलिए आज इसलिए हम लोग जानेंगे कि इंटरनेट cookies क्या होता है इसे कैसे डिलीट किया जाता है internet cookies से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर इस लेख में आपको मिलेंगे अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कि जब भी आप कोई वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपके सामने एक्सेप्ट कुकीज का ऑप्शन आता है यह ऑप्शन क्यों आता है,
क्या यह हमारे कंप्यूटर के डाटा को चुरा लेता है या फिर किसी वायरस को तो हमारे कंप्यूटर में नहीं भेज सकता है आइए इन सभी प्रश्नों को लेकर इस लेख में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे बहुत सारे ऐसे वेबसाइट होते हैं जिसमें एक्सेप्ट कुकीज किए बिना आप उस वेबसाइट के कांटेक्ट को विस्तार पूर्वक स्टडी नहीं कर पा सकते हैं
फिर इंटरनेट कुकीज को एक्सेप्ट कर लेने के बाद उस वेबसाइट से संबंधित किसी भी आर्टिकल को आसानी से स्टडी कर सकते हैं आखिरकार ऐसा क्यों होता है चलिए इस लेख में चर्चा करेंगे बिना देरी किए शुरू करते हैं इंटरनेट cookies क्या है इसे कैसे डिलीट करें
Contents
- 1 Internet cookies क्या है what is internet cookies in Hindi
- 1.1 Internet cookies का लाभ advantage of Internet cookies in Hindi
- 1.2 Internet cookies के हानि disadvantage of Internet cookies in Hindi
- 1.3 Internet cookies कैसे store होता है?
- 1.4 Frist party cookies और third party cookies क्या है?
- 1.5 Internet cookies कैसे काम करता है?
- 1.6 Internet cookies कितने प्रकार का होता है?
- 1.7 Internet cookies को कैसे डिलीट करे?
- 1.8 निष्कर्ष
इंटरनेट कुकीज एक प्रकार का टेक्स्ट फाइल के रूप में होता है इसमें आपके बारे में कुछ डाटा स्टोर करके रखता है इसका इस्तेमाल आपके कंप्यूटर के पहचान के लिए आवश्यक रूप से किया जाता है दरअसल यह किसी भी वेबसाइट को इंडिकेट करता है कि आप इस वेबसाइट पर पिछली बार कब आए थे और आपने क्या पढ़ा था और आपन क्या खोजा था आपने इस वेबसाइट पर किस प्रकार के कंटेंट को स्टडी किया था,
internet cookies के सहायता से आपके कंप्यूटर में कुछ फाइल स्टोर अपने आप हो जाता है जब आप किसी वेबसाइट पर पहली बार विजिट करते हैं तो आपके विशेष पहचान के लिए आपके कंप्यूटर में डाटा स्टोर कर दिया जाता है इसे एक उदाहरण से स्पष्ट रूप से समझने का प्रयत्न करते हैं जब भी आप किसी भी वेबसाइट जैसे अमेजन फिलिपकार्ड या कोई अन्य वेबसाइट पर 50000 का लैपटॉप सर्च करते है और इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट सर्च करते है,
और वेबसाइट को बंद कर देते है जब आप दूसरी बार किसी भी प्रकार के वेबसाइट पर विजिट करते है तो आपके सामने 50000 तक का लैपटॉप विज्ञापन के रूप में दिखाता है , यदि आप किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विजिट करते है वहा पर भी इसी रेंज के प्रोडक्ट बिज्ञानपन या अन्य रूप में आपको देखने को मिलता है।
चलिए अब इंटरनेट cookies के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जो नीचे लिखे कथन में उल्लेखित है।
यदि आप इंटरनेट कुकीज को एक्सेप्ट करते हैं तो वेबसाइट आप को ट्रैक करना शुरू कर देता है जिससे आपसे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विज्ञापन के रूप में दिखाता है।
इसके साथ आपके यूजर आईडी और पासवर्ड का भी ख्याल रखता है जिससे अगली बार आप इस वेबसाइट पर साइन अप करते हैं तो इसमें आपको आईडी और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती है।
आपके द्वारा न्यू वेबसाइट पर विजिट करने से accept cookies का ऑप्शन आता है।
इंटरनेट cookies के हानि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जो नीचे कथनों में इस प्रकार है।
अगर आपका डाटा गलत हाथों में लग जाए तो आपके लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल इंटरनेट कुकीज किसी भी कंप्यूटर को खतरनाक नहीं पहुंचा सकता है इसके द्वारा किसी भी कंप्यूटर को हैक नहीं किया जा सकता है लेकिन यदि गलत हाथों में लग जाए तो आपके द्वारा सभी प्रकार के इंफॉर्मेशन उसके पास चल जाएगा जैसे कि आपने पिछले कई बार किस वेबसाइट को विजिट किया है क्या क्या सर्च किया है,
यूजर आईडी और पासवर्ड को प्राप्त भी कर सकता है। इससे आपके सिक्योरिटी को बहुत ही खतरा हो सकता है इसके साथ आपके कंप्यूटर को थोड़ा धीमा कर सकता है समय-समय पर इसे delete करते रहना चाहिए।
चलिए अब इंटरनेट कुकीज अपने कंप्यूटर में किस प्रकार स्टोर होता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं दरअसल जब भी आप किसी भी वेबसाइट को विजिट करते हैं वहां आपको इंटरनेट कुकीज एक्सेप्ट करने का ऑप्शन आता है जैसे ही आप उसे एक्सेप्ट करते हैं तो उस वेबसाइट के द्वारा आपके कंप्यूटर में कुछ टेंपरेरी फाइल ऑटोमेटिक बन जाता है,
जिससे यह पता लगता है कि आपने इस वेबसाइट पर कितनी बार विजिट किया है और क्या क्या रिसर्च किया है जिससे की आपके द्वारा किसी भी वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सर्च किए गए के अनुसार प्रोडक्ट को विज्ञापन के रूप में आपको दिखाता है जब टेंपरेरी फाइल आपके कंप्यूटर में अपलोड हो जाता है तब जाकर वह आपके सभी रिसर्च डांटा को समझ सकता है।
फर्स्ट पार्टी कुकीज का मतलब होता है जब आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो उस वेबसाइट के द्वारा बनाए गए टेंपरेरी फाइल को फर्स्ट पार्टी कुकीज कहते हैं यह आपके कंप्यूटर के वेबसाइट के डाटा को स्टोर करके रखता है जैसे कि आप जिस भी पेज को साइन अप करते हैं,
उसमें आईडी और पासवर्ड सेव करते हैं अपना एड्रेस सेव करते हैं उन सभी को किसी दूसरे वेबसाइट पर डालने की जरूरत नहीं पड़ती है वह अपने आप वहां पर पहुंच जाता है सिर्फ आप उसे एडिट करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका काफी समय बचत होता है।
थर्ड पार्टी कुकीज का मतलब यह होता है कि जब आप किसी एक वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं उसी समय आप किसी अन्य वेबसाइट पर भी विजिट कर देते हैं तो इस प्रकार दूसरे वेबसाइट पर किए गए विजिट को थर्ड पार्टी कुकीज कहते हैं,
थर्ड पार्टी कुकीज का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि आपके इंटरनेट में सर्च किए गए डाटा को विज्ञापन दिखाने वाली कंपनियों के साथ साझा करता है जिससे आपके अनुरूप विज्ञापन दिखाया जा सके।
चाहिए इंटरनेट cookies कैसे काम करता है इसे एक उदाहरण के द्वारा समझने का प्रयत्न करते हैं आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप अमेज़न से कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं या फिर उसे एनालिसिस करते हैं और फिर 2 दिन के बाद अमेजॉन को ओपन करते हैं तो आपके सामने पिछली बार जो प्रोडक्ट आपने देखा था वही प्रोडक्ट को आपके सामने दिखाया जाएगा इसके साथ साथ आप जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेंगे,
जिस भी वेबसाइट पर विजिट करेंगे वहां विज्ञापन के रूप में आपको वही प्रोडक्ट दिखाई देगा जो आपने पहले अमेज़न पर एनालिसिस किए हैं ये सब internet cookies के कारण होता है आपके कंप्यूटर में सेव किया गया cookies file को विज्ञापन दिखाने वाले कम्पनी के साथ साझा करता है यही कारण है कि ये सब होता है।
Internet cookies दरअसल चार प्रकार का होता है जो निचे लिखे कथनों में उल्लेखित है,
ये कुकीज का उपयोग http request के लिए आसानी से किया जाता है क्योंकि यह एक सिक्योर कुकीज एचटीटीपीएस के साथ कार्य करता है जिसे एचटीटीपी कुकीज के नाम से भी जाना जाता है इस प्रकार की कुकीज बहुत ज्यादा सिक्योर होता है इस प्रकार के कोड का इसमें इस्तेमाल किया जाता है कि आम लोगों को इसके बारे में समझ बिल्कुल भी नहीं आता है।
परसिस्टेंट कुकीज एक डाटा फाइल के रूप में होता है जो किसी भी व्यक्ति के परफॉर्मेंस और आने वाले content की जानकारी प्रदान करने में उपयोगी साबित होता है इसमें वस्तुओं तक सुविधा पूर्ण सूचना और तेज सूचना प्रदान करता है जो किसी भी व्यक्ति के परफॉर्मेंस को आसानी से बढ़ाता है इसे परमानेंट कुकीज के रूप में भी जाना जाता है।
Session cookies एक ऐसा कुकीज होता है जो करंट ब्राउजिंग सेशन के लिए उपलब्ध होता है जब तक आपका ब्राउज़र ओपन रहता है तब तक यह सेशन कार्य करता है जैसे ही ब्राउज़र बंद किया जाता है यस ऑटोमेटिक बंद हो जाता है जिससे आपके द्वारा डायल किए गए जानकारी समाप्त हो जाता है फिर से वेबसाइट पर विजिट करने पर उसे डालना पड़ता है,
एक नया सेशन की शुरुआत करना पड़ता है दरअसल इसका इस्तेमाल आमतौर पर शॉपिंग कार्ट के लिए किया जाता है जैसे आप लोग देखते होंगे कि कोई भी प्रोडक्ट को सर्च करते हैं लेकिन यदि कार्ड में सेव नहीं करते हैं तो अगले दिन उसे ओपन करने के बाद शायद वह प्रोडक्ट आपके सामने नहीं आता है यह क्रिया सेशन कुकीज के द्वारा ही होता है।
एचटीटीपीएस कुकीज सबसे ज्यादा सिक्योर होता है इसे समझना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि इसी के द्वारा विज्ञापन दिखाने वाले कंपनी साझा करते हैं तभी जाकर आपके मुताबिक विज्ञापन दिखाने में सक्षम होते हैं इस प्रकार के कुकीज को किसी के भी द्वारा समझना या हैक करना मुश्किल होता है।
इंटरनेट कुकीज को किस प्रकार डिलीट और ब्लॉक कर सकते हैं चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जो नीचे लिखे कथनों में उल्लिखित हैं अलग-अलग ब्राउज़र में अलग-अलग इंटरनेट को किस डिलीट करने की विधि होता है।
Chrome browser
क्रोम ब्राउज़र में इंटरनेट को कीजिए डिलीट करने के लिए नीचे लिखे कथनों को फ़ॉलो करें
Step 1 सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे और दाएं ओर तीन डाउट पर क्लिक करे
Step 2 इसके बाद सेटिंग में जाए और privacy and security में जाए
Step 3 इसके बाद clear browsing data में जाए वहा आपके सामने basic और advance का option दिखाई देगा इसमें basic में जाकर cookies and other site data पर click करके clear data पर क्लिक करें
Step 4 इसके बाद एडवांस में जाकर cookies and other site data par click करके क्लियर डाटा करे
Step 5 फिर आप का सभी cookies डाटा डिलीट हो गया होगा
Step 6 यदि आप कोई third party cookies को block करना चाहते हैं तो आपको privacy and security में जाए
Step 7 इसके बाद cookies and other site data पर क्लिक करें और block third party cookies करे इसके बाद अपने आप ब्लॉक कर दिया जाएगा।
Internet explorer
इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउज़र में इंटरनेट को किस डिलीट करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें।
Step 1 सबसे पहले इस ब्राउज़र को ओपन करें
Step 2 इसके बाद कंट्रोल पैनल में जाएं फिर इंटरनेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें,
Step 3 इसके बाद delete temporary file history cookies save password पर क्लिक करें
Step 4 इसके बाद cookies checkbox पर क्लिक करें
Step 5 निचे delete botton पर क्लिक करें फिर ok par click करे
Operamini browser
Opera mini browser में निम्न चरणों का इस्तेमाल करें
Step 1 सबसे पहले ओपेरा मिनी ब्राउजर को ओपन करें और फिर उसके सेटिंग में जाएं सेटिंग में जाने के बाद preference पर क्लिक करें और एडवांस पर जाएं
Step 2 फिर एडवांस में जाने के बाद कुकीज ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 3 एडवांस ऑप्शन पर बहुत सारे ऑप्शंस मिलेंगे आप अपने हिसाब से इसे सेट करके डिलीट नाउ कुकीज पर क्लिक करें
Firefox browser
Step 1 फायरफॉक्स ब्राउजर पर निम्नलिखित तरीकों से कुकीज डिलीट कर सकते हैं।
Step 2 सबसे पहले इसे ओपन करें और फायर फॉक्स बटन पर क्लिक करके ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 3 इसके बाद प्राइवेसी पर क्लिक करें प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद है आपके सामने दाई और कुकीज बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें
Step 4 यदि आप इसमें सभी प्रकार के कुकीज को डिलीट करना चाहते हैं तो फायर फॉक्स विंडो के सबसे ऊपर क्लिक करें और हिस्ट्री में न्यू पर क्लिक कराएं टाइम रेंज टू क्लियर पर क्लिक करें,
Step 5 फिर कुकीज पर क्लिक करें और clear now botton पर बटन पर क्लिक करें
Safari browser
Safari browser के cookies को डिलीट करने के लिए निम्नलिखित चरणों का इस्तेमाल करें
Step 1 सबसे पहले इस ब्राउज़र को ओपन करे
Step 2 इसके बाद सफारी पर क्लिक करें और privacy पर click करे इसके बाद details पर क्लिक करें
Step 3 आपके सामने कुकीज स्टोर करने वाले सभी वेबसाइट दिखाई देंगे आप जिसे रिमूव करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें,
Step 4 यदि सभी cookies डिलीट करना चाहते हैं तो रिमूव ऑल पर क्लिक करें
Step 5 इसके ok पर क्लिक करें
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा लिखा गया यह लेख internet cookies क्या है इसे कैसे डिलीट करें आपको बहुत पसंद आया होगा इससे संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर के कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें इसके साथ ही इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें इसके साथ हमे यह अवश्य बताएं की ये जानकारी कैसा लगा