Hacking क्या है, Ethical Hacking कैसे बने? What Is Hacking In Hindi

चलिए आज इस लेख में hainकिंग क्या है एथिकल हैकिंग के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं तथा ethical hacking से संबंधित आपके मन में जितने भी प्रकार के प्रश्न है उन सभी प्रश्नों का उत्तर इस लेख में आपको अवश्य मिलेंगे इसके साथ किसी भी प्रकार के डाउट को क्लियर करने के लिए हमें कमेंट अवश्य करें सबसे पहली बात तो यह है कि आजकल इंटरनेट का प्रयोग इतना अधिक बढ़ गया हैै,

लोग इंटरनेट के बिना रहना नहीं चाहते कंप्यूटर और स्मार्टफोन की इतनी संख्या में इस्तेमाल हो रहा है इसके साथ ही सभी कार्य स्मार्ट तरीके से आसानी से किया जा रहा है जिसमें व्यापारी से लेकर ऑनलाइन सामान खरीदना सभी प्रकार के कार्यों का निष्पादन इंटरनेट के जरिए किया जा रहा है लेकिन वहीं कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो haking का कोर्स करके कुछ लोगों को बहुत अधिक परेशान करता है जैसे किसी का कंप्यूटर को हैंग कर लेना मोबाइल या स्मार्टफोन को सही से कार्य नहीं करने देना उसके पर्सनल जानकारी की चोरी करना उसके बैंकिंग से संबंधित सभी जानकारी को इकट्ठा करना किसी व्यक्ति को ब्लैकमेल करना इत्यादि कार्य हैकिंग से किया जाता है,

इसे बहुत ही खतरनाक माना जाता है कुछ हद तक तो यह गलत करने वाले व्यक्तियों को पकड़ने का भी तरीका है लेकिन भोली भाली आम नागरिकों इस चंगुल में फंसा ना हैंकिंग के अलावा कोई और नहीं हो सकता है, साइबर क्राइम के बारे में आप लोग तो जानते ही होंगे आजकल साइबर क्राइम बहुत अधिक बढ़ते जा रहा है इस क्राइम को रोकने के लिए साइबर क्राइम मैं जाकर आप अपना रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं,

साइबर क्राइम एक ऐसा क्राइम होता है जिसमें हाईकर्स एक कंप्यूटर से घर बैठे बैठे दुनिया की किसी भी कंप्यूटर को क्षति पहुंचा सकता है और उसमें उपस्थित सभी पर्सनल इंफॉर्मेशन को अपने कंप्यूटर में ट्रांसफर भी आसानी से कर सकता है जब तक उस व्यक्ति को इसके बारे में पता चलेगा तब तक उसका सारा डाटा कॉपी हो चुका होगा इस प्रकार के क्राइम को साइबर क्राइम के अंतर्गत रखा गया है,

जब तक कंप्यूटर का संख्या बहुत अधिक बढ़ता जाएगा और मोबाइल फोन का जब तक प्रयोग बढ़ता जाएगा तो साइबर क्राइम की समस्या भी उत्पन्न होती जाएगी लोग एक दूसरे से ठगी का शिकार होते जाएंगे तो चलिए आखिरकार हम लोगों को समझना है हैंकिंग के बारे में तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं हैंकिंग क्या है इससे कैसे बचा जा सकता है।

हैंकिग क्या है, what is hacking in hindi

हैकिंग क्या है इसे विस्तार से बताएं
हैकिंग क्या है इसे विस्तार से बताएं

Hacking का सीधा मतलब यह होता है कि ऑनलाइन हो प्लेटफार्म से जैसे आपके कंप्यूटर लैपटॉप स्मार्टफोन इत्यादि से आपके अनुरोध के बिना आपके पर्सनल जानकारी का चोरी करना बैंकिंग के अंतर्गत आता है फिर उस चोरी किए हुए डाटा का इस्तेमाल करके आप को ब्लैकमेल किया जाता है जब आप फस जाते हैं तब आपको उसके प्रत्येक बातों को मानना पड़ता है जिससे आपके सभी डाटा सुरक्षित रहे हालांकि इस प्रकार वही लोग कर सकता है जो कंप्यूटर में महारत हासिल किए हुए बैठे हैं,

मेरे कहने का मतलब यह है कि जो कंप्यूटर में भरपूर ज्ञान है वही लोग इस तरह के कार्य को अंजाम दे सकते हैं क्योंकि इस प्रकार के व्यक्ति बहुत अधिक कंप्यूटर से पढ़ा लिखा व्यक्ति होता है जिसको कंप्यूटर का प्रत्येक कमजोरी का ध्यान अवश्य रहता है अब आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि हैंकिंग क्या होता है, कुछ हद तक इस प्रकार के कार्य कानून के दायरे में रहकर भी किया जा सकता है,

अब मान लीजिए जो व्यक्ति इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए उससे अधिक ज्ञान की आवश्यकता होती है इसलिए इस प्रकार यह लीगल लीगल ओर इलीगल दोनों होता है वह व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है कि वह अपने ज्ञान का किस प्रकार इस्तेमाल करना चाहता है।

Hacking का इतिहास history of hanking in hindi

Hacking शब्द का सबसे पहले 1960 में इसका इस्तेमाल किया गया था जो एमआईटी में इस्तेमाल हुआ था इसके बाद उस समय से आज तक हैकिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है जब से कंप्यूटर का आविष्कार किया गया है तब से लेकर के आज तक कंप्यूटर में कुछ ना कुछ गलतियां नजर आ रही है इसी गलती का फायदा है,हैकर्स आसानी से करते हैं,

hacking का सबसे पहले इस्तेमाल कंप्यूटर नेटवर्क को क्षति पहुंचाने के लिए किया गया था जिसमें उसके सभी नेटवर्क को बहुत हद तक क्षति पहुंचाया गया था और कंप्यूटर में मौजूदा सभी डाटा को खत्म कर दिया गया था, दरअसल कंप्यूटर नेटवर्क और कंप्यूटर सिस्टम में बिना इजाजत के किसी को भी इंट्री नहीं दिया जाता है लेकिन कुछ ऐसे हाईकर्स होते हैं,

जो किसी का इंतजार नहीं करता है वह आपके अनुरोध को भी अस्वीकार करते हुए आपके सभी डाटा को अनलॉक करने की कोशिश करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हैकर्स अक्सर लीगल कार्य करते है लेकिन कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो इनलीगल कार्य करते है।

Hacking के कितने प्रकार होते है?

चलिए अब हैकिंग कितने प्रकार से किया जा सकता है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए दरअसल बहुत प्रकार के हैकिंग का कार्य किया जाता है जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित है।

Network hacking

नेटवर्क हैकिंग का मतलब है कि किसी भी नेटवर्क के ऊपर सभी प्रकार के इंफॉर्मेशन आसानी से प्राप्त कर लेना इसके साथ ही सभी प्रकार के नेटवर्क सिस्टम को उसके अनुमति के बिना उसे क्षति पहुंचा देना नेटवर्क हैकिंग का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है हालांकि इसके लिए बहुत प्रकार के टूल भी मौजूद हैं लेकिन यह बहुत हद तक कार्य नहीं करता है जब आपके पास इसे चलाने के लिए ज्ञान नहीं है तब आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Email hacking

ईमेल हैकिंग का मतलब है की आपके ईमेल आईडी को आपके परमिशन के बिना आपके ईमेल अकाउंट पर आसानी से लॉगिन कर लेना इसके बाद आपके सभी महत्वपूर्ण जानकारी को एक्सेस कर लेना होता है।

Computer hacking

कंप्यूटर हैकिंग का मतलब यह होता है कि इसमें हाेकर्सर आपके कंप्यूटर सिस्टम के आप कंप्यूटर आईडी और पासवर्ड हो आसानी से जानकारी प्राप्त कर लेता है और आपके सभी महत्वपूर्ण डांटा को चुराकर वह अपने कार्य में लगा देता है आपके कंप्यूटर सिस्टम को या तो वह नुकसान कर देता है या फिर आपको ब्लैकमेल का शिकार करते हैं।

Password hacking

इसके बारे में तो आप लोग जानते ही हैं या तो नाम से ही पता चल रहा है कि पासवर्ड से संबंधित कुछ इस प्रकार के हैकिंग के बारे में बात किया जा रहा है इसका मतलब यह होता है कि आपके सबसे जरूरी पासवर्ड जैसे बैंकिंग पासवर्ड आपके लैपटॉप का पासवर्ड इत्यादि को हैकिंग प्रोसेस के द्वारा आसानी से प्राप्त कर लेता है और फिर कंप्यूटर सिस्टम के द्वारा आपके सभी प्रकार के पासवर्ड की जानकारी आसानी से प्राप्त कर लेता है।

Ethical hacking

इस प्रकार के हैकिंग का मतलब यह होता है कि किसी भी नेटवर्क या सिस्टम मैं सभी प्रकार की कमजोरी को ढूंढना है और इसके बाद उसे ठीक करके उसके ओनर की मदद करना होता है या फिर किसी हैंग कर द्वारा आपके चोरी किए हुए डाटा को रिकवर करना एथिकल हैकिंग एक safe hacking process होता है जिसे legal कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

Website hacking

इस प्रकार के हैकिंग का मतलब यह होता है कि आपके द्वारा बनाया गया किसी भी प्रकार का वेबसाइट तथा वेब सर्वर और आपके डेटाबेस को आसानी से क्षति पहुंचाता है इसके साथ ही इसके कंट्रोलर का भी दर्जा समाप्त कर देता है, इसके बाद आपसे पैसे का डिमांड करता है ।

App hacking

एप्स हैंकिंग का मतलब यह होता है कि आपके द्वारा बनाए गए सभी प्रकार के ऐप्स को वह अपने हाथों में कंट्रोल कर लेता है और फिर आपके द्वारा अरुण किए गए सभी पैसे को वह अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता है फिर वह आपके एप्स को नष्ट कर देता है जिससे आपको बहुत अधिक हानि पहुंचता है।

Hacker कितने प्रकार के होते हैं?

हाईकर्स कितने प्रकार के होते हैं चलिए उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं दरअसल हाईकर्स चार प्रकार के होते हैं इसमें से बहुत ऐसे hackers जो बुरा कार्य करते हैं और बहुत सारे ऐसे hackers होते हैं जो अच्छे कार्य करते हैं और हम लोगों को उन बुरे हैकर्स से आसानी से बचाता है , चलिए इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करती है।

White hat Hacker

White hat Hacker ऐसे हैकर्स होते है जो इंटरनेट पर बुरा कार्य करने वाले को आसानी से पकड़ते है और उन्हें इंटरनेट पर किसी गलत कार्य करने से रोकते है यह हमलोगो को बहुत फायदामंद होता है क्योंकि यह ब्लैक hat Hacker को किसी भी कार्य करने से बचाता है इसके साथ network और system मे किसी भी प्रकार के weakness को strong करने में मदद करता है।

Black hat Hacker

ब्लैक हट हैकर ऐसे होते हैं जो किसी की इजाजत के बिना किसी दूसरे के कंप्यूटर में घुस जाते हैं और उसके पर्सनल डाटा को आसानी से चोरी कर लेते हैं जैसे एटीएम कार्ड डीटल्स पर्सनल वीडियो नेट बैंकिंग पासवर्ड इत्यादि को आपके इजाजत के बिना आसानी से चुरा कर उसका इस्तेमाल कर लेते हैं हम लोग अपनी पर्सनल जानकारी किसी भी कंप्यूटर में किसी एक फोल्डर में आसानी से रख देते हैं और वह आसानी से चुरा कर ले जाता है, और फिर हमें ब्लैकमेल किया जाता है

इसी ब्लैक हट हैकर को पकड़ने के लिए व्हाइट हट हैकर का इस्तेमाल किया जाता है, आप लोगों को ध्यान देने की बात यह है कि आपके कंप्यूटर में किसी भी प्रकार से ब्लैक हट हैकर्स घुस सकता है और वह आपके सभी जानकारी पल-पल की जानकारी उसे प्राप्त होते रहता है कुछ ऐसे ही हैकर सॉफ्टवेयर है जो उसे किसी भी कंप्यूटर में स्मार्टफोन में घुसने में मदद करता है ध्यान रहे कि आप किसी भी प्रकार के अंजान लिंक को शेयर नहीं करें और ना ही उस पर क्लिक करें।

Grey hat Hacker

ग्रे हट हैकर्स वैसे व्यक्ति होते हैं जो किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने का कोशिश करता है लेकिन वह व्यक्ति दूसरे के कंप्यूटर के डाटा के साथ आसानी से छेड़छाड़ और सिस्टम को खराब कर देता है और उसके बदले में वह आपसे पैसे का भी डिमांड नहीं करता है वह आपके कंप्यूटर को खराब करके गायब हो जाता है,

अब आप उसे ठीक करने के लिए किसी व्हाइट हट हैकर के पास जाएंगे दरअसल इस प्रकार के हैकर्स सीखने की कोशिश करते हैं वह किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने का कोशिश नहीं करते हालांकि नुकसान हो जाता है यह अलग बात है लेकिन वह सीखने की कोशिश करते रहता है इसका इरादा बुरा नहीं होता है लेकिन वह कंप्यूटर के ऑनर के बिना आपके कंप्यूटर को हैक करने की कोशिश करता रहता है इसलिए इसे हम व्हाइट हट हैकर भी नहीं कर सकते हैं और ना ही हम ब्लैक हट हैकर कर सकते हैं इस प्रकार के हैकर को gray hat Hacker कहते है ।

Miscellaneous hacker

MMiscellaneous हैकर दरअसल कई प्रकार के होते हैं जिन्हें इस प्रकार विभाजित किया गया है।

Red hat hackers

इस प्रकार की हरकत स्कोर ब्लैक हट और व्हाइट हट हैकर का मिश्रण कहते हैं यह मुख्यतः गवर्नमेंट एजेंसी और टॉप सेक्रेट इंफॉर्मेशन सेंसटिविटी इंफॉर्मेशन के लिए काम करती है और उन्हें हैक करने के लिए टारगेट करती है।

Elite hacker 

इस प्रकार की हाईकर्स क सोशल स्टेटस हैकर्स कहा जाता है जो कि केवल चुनिंदा हैकर से ही प्राप्त होता है इसके पास एक्स्ट्रा स्कीम मौजूद रहता है या इसे इस प्रकार से भी कहा जा सकता है कि यह बहुत ही माहिर खिलाड़ी होते हैं और यह किसी भी चीज को आसानी से एक्सेस करने में माहिर होते हैं।

Script kiddle hackers 

इस प्रकार की हैकर्स को बिल्कुल भी जानकारी नहीं होता है वह कंप्यूटर सिस्टम में घुसने के लिए automatic tool या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है लेकिन इस बात की जानकारी नहीं होती है कि इस टूल का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है इसलिए इन्हें बच्चा हैकर्स भी बोला जाता है।

Hacktivist hackers

इस प्रकार के हैकर्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है जैसे सोशल, आइडियोलॉजी , रिलीजियस , इत्यादि को हैक करने किया जाता है ।

Ethical hacking के बारे मे जानकारी

चलिए अब एथिकल हैकिंग से संबंधित है कुछ बेसिक पॉइंट्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते है को हैकिंग फील्ड में इसका इस्तेमाल किया जाता है। उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।

Adware –  यह एक ऐसा सोफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल किसी भी ads को secreen से हटाने के लिए किया जाता है ।

Attack- यह एक ऐसा सिस्टम होता है जिसे एक्सेस करने के लिए डाटा का इस्तेमाल किया जाता है ।

Backdoor – इसका इस्तेमाल किसी भी login id और password को crack करने के लिए किया जाता है ।

Bot – यह एक ऐसा प्रग्राम होता है जिसका इस्तेमाल एक्शन को ऑटोमैटककरने के लिए किया जाता है ।

Botnet – इसका इस्तेमाल स्पैम को सेंड करने के लिए service attacks मे किया जाता है इस computer group भी कहा जाता हैं।

Brute force attack – यह एक brute force attack automatic होता है इससे किसी भी सिस्टम को access करने का सबसे अच्छा तरीका होता है ।

Buffer overflow – यह एक प्रकार का flaw होता है, इसमें allocated space से ज्यादा रखने के लिए इंस्ट्रस्ट किया जाता है ।

Clone phising – यह एक प्रकार का मोडिफिकेशन होता है  जो एक email को false link के साथ प्राप्त करता है ।

Cracker – किसी भी software को modify करने के लिए cracker का इस्तेमाल किया जाता है ।

Denial of service attack – इसमें किसी भी प्रकार के सर्वर या नेटवर्क को कुछ समय के लिए available करता है इसे temporary interrupt या suspend किया जाता है।

Ddos – Distribute denail of service attack

Exploit kit – ये एक सॉफ्टवेयर सिस्टम होता है जो web server मे डिजाइन होने के लिए बनाया जाता है इसका सबसे प्रमुख कार्य होता है की सॉफ्टवेयर को आइडेंटिफाई करना और exploit करना ।

Exploit – यह एक प्रकार का piece Software होता है ।

Firewall- यह एक प्रकार का filter hota है जिसका इस्तेमाल अनजान नेटवर्क से दूर रखने के लिय किया जाता है ।

Keystoke logging – इसका इस्तेमाल black hat Hacker के द्वारा किया जाता है जो कंप्यूटर मे login id और password को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है ।

Logic bomb- ये एक प्रकार का वायरस होता है जो की सिस्टम के अंदर डाला जाता है।

Malware – इसका इस्तेमाल कंप्यूटर वायरस को रेफर करने के लिए किया जाता है ।

Master program – इसका इस्तेमाल black hat Hacker के द्वारा किया जाता है जो remotly कमांड के लिए किया जाता है ।

Phising – ये एक प्रकार का ईमेल fraud होता है जो spam मे भेजा जाता है इसका मुख्य कार्य personal डाटा को हानी पहुंचाते है ।

Phreaker – इसका इस्तेमाल किसी call को tap करने के लिए किया जाता है ।

Rootkit – ये एक प्रकार का stealthy software hota है

Social engineering – इसका कार्य होता है की सब कुछ जानते हुए किसी लोगो को परेशान करना ।

Spam – इसे junk email भी कहा जाता है ।

Spoofing – इसका इस्तेमाल किसी दूसरे के कंप्यूटर को एक्सेस करने के लिए किया जाता है ।

Spyware – इसका कार्य किसी कंपनी के जानकारी को इक्कठा करने लिए किया जाता है ।

Threat – इसका इस्तेमाल किसी भी network को मिलने के लिए किया जाता है ।

Trojan – इसका इस्तेमाल किसी भी फाइल को खत्म करने के लिए किया जाता है ।

Virus – computer virus का इस्तेमाल किसी भी नेटवर्क को distroy करने के लिए किया जाता है ।

Worms – यह भी एक प्रकार का वायरस होता है ।

Vulnerability – ये किसी भी नेटवर्क और security को adjust करने के लिए किया जाता है ।

Ethical hacking क्या है ? What is explain ethical hacking in hindi

Ethical hacking के बारे में तो आप लोग जान चुके हैं लेकिन फिर भी एथिकल हैकिंग के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दो एथिकल हैकिंग करना किसी भी कंपनी के लिए यह लीगल होता है क्योंकि इस प्रकार के व्यक्ति जब भी किसी कंप्यूटर या मोबाइल को हैक करता है तो वह उस कंप्यूटर या मोबाइल के owner को इजाजत लेकर इस प्रकार का कार्य करता है,

तथा इसके साथ साथ उनके रूल रेगुलेशन होते हैं जिससे उन्हें फॉलो करना अवश्य होता है इसके साथ ही वह कंपनी के सभी प्रकार के टेक्निकल प्रोटेक्शन को ध्यान में रखकर कार्य करता है ताकि उसका कोई नुकसान न पहुंचा सकें इसके साथ ही ब्लैक हट हैकर से उस कंपनी को बुरी नजर से बचाता है और उसके महत्वपूर्ण फाइल और डाटा को नुकसान होने से बचाता है ,

बड़े-बड़े कंपनी अपनी फाइल और प्रोटेक्शन को सुरक्षित रखने के लिए एथिकल हैकर का पोस्ट देते हैं जिन्हें अच्छी खासी सैलरी भी देती है और उनका यह कार्य होता है कि कंपनी के विरुद्ध टेक्निकल इश्यू को जल्द से जल्द सॉल्व किया जाए तथा बुरी से बुरी नजर को बचा कर रखा जाए।

हैकिंग के लाभ advantage of Ethical Hacking in hindi

चलिए अब एथिकल हैकिंग के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं कि यह व्यक्ति हम लोगों को या फिर किसी कंपनी को किस प्रकार लाभ होता है। जब भी हम लोग किसी ऐसे व्यक्ति को काम पर रखते हैं तो वह हमें किस प्रकार लाभ पहुंचाता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

किसी ब्लैक हट हैकर के द्वारा आपका चुराया गया सभी प्रकार के इंफॉर्मेशन को रिकवर करने की कोशिश करता है।

यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो उन्हें भी रिकवर करने का कार्य एथिकल हैकिंग का होता है।

समय-समय पर या हमारे सिक्योरिटी प्रोटेक्शन की जांच करते रहता है।

हमारे कंप्यूटर और नेटवर्क में सभी प्रकार के कमजोरियों को ढूंढ कर उन्हें मजबूती प्रदान करता है।

सबसे जरूरी बात यह है कि हमारे कंप्यूटर को मिसलेनियस हैकर्स से बचाने का कोशिश करता है।

यदि किसी कारण बस हमारे सभी इंफॉर्मेशन को कोई व्यक्ति चुरा ले जाता है तो उसे erase करने का भी कार्य एथिकल हैकिंग का होता है।

Hacking के हानि disadvantage of Ethical Hacking in hindi

चलिए अब एथिकल हैकिंग के हानि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जो नीचे लिखे कथनों में उल्लेखित है।

एथिकल हैकिंग का इस्तेमाल यदि गलत तरीका से किया जाए तो आप बहुत प्रकार से नुकसान हो सकता है।

Ethical hacking का इस्तेमाल प्राइवेसी वॉयलेशन के लिए भी किया जाता है।

सबसे जरूरी बात यह है कि यदि आप जिस कंपनी के लिए ethical hacking का कार्य कर रहे हैं उस कंपनी के बारे में सभी प्रकार की जानकारी आप प्राप्त कर रहे हैं तो आप उसका निगेटिव भी सोच सकते हैं।

अधिकतर लोग पैसे के लालच में आकर एथिकल हैकिंग सीखने पर गलत काम करने लगते हैं।

हैकर्स बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?

चलिए अब आप जानने की कोशिश करते हैं कि हैकिंग के क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए हमें किस प्रकार की क्वालिफिकेशन का ज्ञान होना चाहिए जिससे हम आसानी से एक सफल हैकर बन सके। इसके क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का बहुत अच्छा ज्ञान होना चाहिए इसके साथ साथ कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम इत्यादि का ज्ञान होना चाहिए तभी आप एक सफल हैकर्स बन सकते हैं।

 Ethical Hacking के लिए कौन सा कोर्स करे?

CCNA CERTIFICATION

CERTIFIED ETHICAL HACKERS

PG DIPLOMA IN CYBER LAW

CERTIFICATE COURSE IN CYBER LAW

ADVANCE DIPLOMA IN ETHICAL HACKERS

CERTIFIED INFORMATION SYSTEM SECURITY PROFESSION

SSC CYBER FORENSIC AND INFORMATION SECURITY

PG DIPLOMA IN DIGITAL AND CYBER FORENSIC

Hacking सीखने के लिए फीस कितनी होता है ?

सभी कोचिंग संस्थानों का एक अलग अलग फीस तय किया जाता है जो अलग-अलग कोचिंग संस्थानों के द्वारा निश्चित किया जाता है औसतन लगभग 20 से ₹25000 प्रति महीना खर्च होता है।

भारत में प्रमुख हैकिंग संस्थान कहा है ?

C E R T

N I E L IT

INDIAN SCHOOL OF ETHICAL HACKING

TILAK MAHARASHTRA UNIVERSITY

INNOJB KNOWLEDGE SOLUTION PRIVATE LIMITED

INDIAN INSTITUTE OF INFORMATION SECURITY

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि मेरे टीम द्वारा दिया गया यह जानकारी है hacking क्या है आपको बहुत पसंद आया होगा किसी भी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं इसके साथ ही इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं,

इसे अपने दोस्तों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक से अधिक शेयर करें इस ब्लॉग का सिर्फ एक ही मकसद है कि आप लोगों को हिंदी में सही सही जानकारी प्राप्त करना किसी भी प्रकार के डॉट को क्लियर करने के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब अवश्य देंगे