आज इस पोस्ट में जानेंगे कि driving licence क्या है,online driving licence कैसे बनवाएं learning licence लाइसेंस कैसे बनवाएं ड्राइवरी लाइसेंस chake जोड़ी से जुड़ी सभी जानकारी आसान शब्दों में इस लेख में आपको मिलेगा ,
इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी इस लेख में आपको देखने को मिलेगा यदि आप driving liecence बनवाना चाहते हैं,
यदि आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में नहीं जानकारी है तो आप इस लेख के मदद से driving liecence को बनवाने का पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं ।
आज के समय में driving licence उपयोग बहुत बढ़ गया है लोग कठिन से कठिन कार्य अपने गाड़ी के द्वारा आराम से करते हैं चाहे वह Car हो या two wheeler या कोई transport हो सभी प्रकार के गाड़ी को चलाने के लिए आपको एक liecence बनवाने की आवश्यकता पड़ती है,
जिसे हम लोग ड्राइवरी लाइसेंस कहते हैं driving licence के बारे में तो सभी जानते हैं बच्चा बच्चा भी ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में जानते हैं,
लेकिन आज मैं इस लेख में इसे कैसे बनाते हैं इसमें कितना paisa लगता है या कितने दिन में बनकर तैयार हो जाएगा इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस लेख को पूरा करेंगे,
आज हमारे देश में छोटा से छोटा और बड़ा से बड़ा कार्य करने के लिए गाड़ी का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आपको पता है इसे चलाने के लिए सरकार आपका examination लेता है,
जिसमें आपसे test के द्वारा उन्हें यह जानकारी प्राप्त करना होता है कि आप गाड़ी चलाने के योग्य है या नहीं आए दिन हमारे देश में दुर्घटना भी बढ़ती जा रही है,
इसलिए driving licence को सरकार जरूरी कागजात के साथ इन्हें बनवाने की आवश्यकता होता जा रहा है , लेकिन यदि आपको यह पता नहीं है,
कि driving licence कैसे बनाते हैं तो आप इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें इसमें ड्राइवरी लाइसेंस से जुड़े सभी प्रश्नों का उत्तर आसान शब्दों में मिलेगा।
Contents
- 1 ड्राइविंग लाइसेंस क्या है, what is driving licence in hindi
- 2 ड्राइवरी लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं, types of Driving license in hindi
- 3 Driving licence के लिए मापदंड क्या है ? (Eligibility criteria for driving licence )
- 4 ड्राइवरी लाइसेंस के लिए कौन-कौन सी documents की जरूरत होती है?
- 5 Drivery लाइसेंस बनवाने के लिए कितना पैसा लगता है ?
- 6 Learning liesenc के लिए online अप्लाई (apply) कैसे करे ?
- 7 Driving licence के लिए ऑनलाइन apply कैसे करे ?
- 8 Driving licence का आनलाइन status कैसे देखे ?
- 9 Driving licence बनवाने में कितना समय लगेगा ?
- 10 ड्राइविंग लाइसेंस ऑफलाइन (ofline) प्रक्रिया क्या है?
- 11 Learning लाइसेंस क्या हैं?
- 12 Parmament Driving लाइसेंस क्या है ?
- 13 Driver license के खोने पर क्या करना चाहिए ?
- 14 Driving license की वैलिडिटी कितने दिन तक होती है?
- 15 ड्राइविंग लाइसेंस के लिए medical certificate का होना जरूरी है?
- 16 यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो क्या करना चाहिए?
- 17 ड्राइविंग लाइसेंस की मान्यता क्या होता है?
- 18 निष्कर्ष
ड्राइविंग लाइसेंस क्या है, what is driving licence in hindi
Driving licence सड़क परिवहन और राज्य मंत्रालय द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज होता है इसके मापदंड को पूरा करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत किसी भी राज्य मार्ग या अन्य सड़क पर वाहन चलाने के लिए एक driving liecence की जरूरत को अनिवार्य कर दिया गया था
इसके तहत हर एक गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति के पास सरकार द्वारा जारी किया गया driving licence होना अनिवार्य है यदि आपके पास driving licence नहीं है,
फिर भी आप गाड़ी चलाने का काम कर रहे हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है क्योंकि यह बहुत ही खतरनाक कार्य होता है गाड़ी चलाने से किसी व्यक्ति का दुर्घटना भी हो सकता है,
वित्तीय वित्तीय नुकसान भी होता है यहां तक कि आपके जान माल का भी खतरा होता है इसलिए सरकार driving licence उन्हीं व्यक्तियों को प्रदान करता है,
जो पूर्ण रूप से गाड़ी चलाने के योग्य हो उसे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राले द्वारा जारी किया गया सभी guidelines के बारे में अच्छी तरह पता हो उन्हीं व्यक्तियों को सरकार driving liecence मुहैया कराती है,
आज के समय में ड्राइवरी लाइसेंस का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में भी किया जा रहा है, और इसे कई जगह अपना identity card बनाकर भी इस्तेमाल किया जाता है,
क्योंकि यह फोटोयुक्त पहचान पत्र होता है, ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे online apply भी कर सकते हैं फिर उसके बाद आपके कई तरह के परीक्षा देने के बाद RTO अधिकारी आपके ड्राइविंग लाइसेंस को यीशु करता है।
ड्राइवरी लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं, types of Driving license in hindi
Driving licence अनेक एक प्रकार के होते हैं driving licence आपके योग्यता के अनुसार अलग-अलग प्रकार के ड्राइवरी लाइसेंस RTO द्वारा इसु किया जाता है,
जैसे आपकी Driving की skill बढ़ती जाएगी उसी प्रकार से आपके ड्राइविंग लाइसेंस heavy होते जाएगी , या यूं कहें तो जैसे-जैसे आपक गाड़ी चलाने का experience बढ़ती जाएगा ,
उसी प्रकार से RTO अधिकारी आपके ड्राइवरी liecence को अधिक मान्यता प्राप्त करते जाएगी चलिए अब जानते हैं कि ड्राइवरी liecence कितने प्रकार के होते हैं।
Learning drivery liesence
जब आप सबसे पहले ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने जाते हैं तो आपका learning liecence बनता है लर्निंग लाइसेंस की वैधता मात्र 6 महीने तक होता है,
यह मूल रूप से ड्राइविंग सीखने के लिए जारी किया जाता है यदि आप गाड़ी सीखना चाहते हैं तो लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करके गाड़ी चलाना सीख सकते हैं और 6 month के बाद आप को permanent driving licence के लिए apply करना होता है।
Permament driving licence
Permanent driving licence के लिए उन लोग अप्लाई कर सकते हैं जो लर्निंग ड्राइवरी licence प्राप्त कर चुके हैं learning driving licence के वैधता 6 मंथ के भीतर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का apply कर सकते हैं ,
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको कई प्रकार के exam test देने होते हैं साथ ही आप इन सभी skill में पास हो जाने पर आपको 1 month के अंदर permanent driving licence RTO द्वारा दिया जाता है ,
इस ड्राइविंग लाइसेंस से आप किसी भी प्रकार के वाहन चला सकते हैं, जो इस क्राइटेरिया के अंदर वाहन आता है।
Motor cycle\ Two wheeler driving licence
टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस driving licence का एक प्रकार है जिसे आप जब भी apply करते हैं उसी समय इस सभी option से होकर गुजरना पड़ता है ,
उसी में आपको option दिया जाता है कि आप किस प्रकार का ड्राइवरी Licence लेना चाहते हैं, यह भी RTO अधिकारी के द्वारा जारी किया जाता है।
Light motor vehicle Driving license
इस प्रकार के driving licence हल्के वाहनों को जैसे ऑटो रिक्शा टैक्सी जीप और बाकी तीन पहिया वाहनों को चलाने के लिए दिया जाता है,
इसे प्राप्त व्यक्ति licence से कोई दूसरी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जाती है इस licence के मदद से आप केवल हल्के वाहनों को ही चला सकते हैं।
Transport vehicles driving licence
यह driving licence उन लोगों को दिया जाता है जो कमर्शियल और माल वाहन चलाते हैं transport व्हीकल में अनेक प्रकार के ड्राइवरी लाइसेंस दिया जाता है ड्राइवरी licence से आप बड़ी-बड़ी commercial यात्री transport भारी भरकम गाड़ी चला सकते हैं ,
इसके साथ ही इस driving licence से छोटे से छोटे गाड़ी को लेकर बड़े से बड़े गाड़ी को चला सकते हैं यह पूरे देश में माननीय होता है इस ड्राइवरी licence वाले व्यक्ति पूरे देश में कहीं भी जाकर किसी भी प्रकार का वाहन चला सकते हैं।
Non transport vehicles driving licence
Non transport vehicle driveri licence उन उन लोगों को दिया जाता है जो निजी वाहनों को चलाते हैं जो अपना खुद का वाहन चलाते हैं,
जैसे इसमें स्कूटर ,motercycle,light motercycle कार जीप गियर मोटर साइकिल बिना गियर मोटर साइकिल आदि शामिल होता है इस licence से आप भारी भरकम बड़े गाड़ी को नहीं चला सकते हैं।
Driving licence के लिए मापदंड क्या है ? (Eligibility criteria for driving licence )
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मापदंड गाड़ी के ऊपर निर्भर करता है अलग-अलग प्रकार के गाड़ी के लिए अलग-अलग driving licence मापदंड दिया जाता है,
आप यदि छोटा वाहन चलाते हैं तो उसके लिए अलग आपसे test लिया जाएगा यदि आप बड़े वाहन चलाते हैं तो उसके लिए आपसे अलग eligibility criteria मांगा जाएगा, जानते हैं driving लाइसेंस के criteria के बारे में,
बीना गियर वाला मोटरसाइकिल (50cc)
यह motercycle चलाने के लिए आपका उम्र 16 वर्ष से अधिक होना चाहिए यदि आपका उम्र 18 वर्ष से कम है तो आपके parents की sign होनी चाहिए।
मोटरसाइकिल गियर वाला
इस motercycle को चलाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
Commercial heavy van
इस गाड़ी को चलाने के लिए आपके पास कम से कम 8th standard certificate होना चाहिए और आपका उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
Transport vehicles
इस प्रकार के वाहन को चलाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए।
General requirements
General requirement के लिए आपको ट्राफिक rule and regulation के बारे में पता होना चाहिए उसके साथ age proof और address proof document के साथ आप apply कर सकते हैं
ड्राइवरी लाइसेंस के लिए कौन-कौन सी documents की जरूरत होती है?
Driving licence के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज लगाने होते हैं जो आरटीओ के द्वारा लिया जाता है ,
driveri licence बनवाने के लिए इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट को उपयोग कर सकते हैं तथा ड्राइवरी लाइसेंस आप ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं उसके लिए भी document की जरूरत होती है।
Voter ID card
Aadhar card
birth certificate
passport
PAN card
10th class marksheet
12th class marksheet
Electricity bill
Ration card
Income tax ki copy
House agreement
Current address proof
LPG bill
Governments issu age and address proof
State governments issu age and address proof
Learning liesenc के लिए 6 पासपोर्ट साइज फोटो
Driving licence के लिए 2 पासपोर्ट साइज फोटो
Medical certificate : – government doctor के द्वारा approve किया हुआ
Drivery लाइसेंस बनवाने के लिए कितना पैसा लगता है ?
Driveri licence के विभिन्न प्रकार के ड्राइवरी लाइसेंस के लिए अलग-अलग charge लगता है , आप जिस प्रकार का driving licence बनाना चाहते हैं ,
उसके लिए अलग-अलग आपसे fees लेते हैं आइए आप जानते हैं कि किस के driving licence प्रकार के लिए कितना चार्ज लगता है ,
Learning driving licence :- 200₹
Learning drivery licence renewal fee :- 200₹
International driving licence fee:- 1000₹
Driving licence fee;- 200₹
Driving licence test fee :- 300₹
Driving licence renewal fee:-200₹
Driving school fee:- 10000₹
RTO के खिलाफ अपील शुल्क: – 500₹
ड्राइविंग स्कूल के लिए डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना: – 5000₹
Learning liesenc के लिए online अप्लाई (apply) कैसे करे ?
लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए अब आपको किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे बैठे Online apply कर सकते हैं,किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है,
लर्निंग लाइसेंस को online apply करना बहुत ही आसान है , इसे अप्लाई करने के बाद RTO office जाकर learning लाइसेंस 3 से 7 दिन के भीतर प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए समझते हैं लर्निंग लाइसेंस अप्लाई कैसे किया जाता है,
Step 1 सबसे पहले आपको सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की website पर visit करना होगा इस website पर visit करने के लिए क्लिक parivahan.gov.in करें।
Step 2 सड़क परिवहन एवं राज्यमंत्री के वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे ऊपर में online services का option दिखाई देगा उस option पर माउस को रखिए इसके बाद ड्राइवरी लाइसेंस रिलीज सर्विस विकल्प को सेलेक्ट करें ,
Step 3 इसके बाद स्क्रीन पर अपना state select करें स्टेट select करने के बाद apply फॉर लर्निंग लाइसेंस पर click करें,
Step 4 इसके बाद कैटेगरी में आते हैं उस कैटेगरी को select करें इसके बाद आप अपना address उसमें fill करें पूरा form को ध्यान पूर्वक सही-सही fill करें,
Step 5 इसके बाद आपको document अपलोड करना है जो भी दस्तावेज आपसे मांगा जाए उसे upload करें,
Step 6 document upload करने के बाद payment ऑप्शन select करें और आप एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या upi, से payment कर दें
Step 7 payment करने के बाद इसे Verify कर लीजिए और एक रसीद print कर लीजिए आगे चलकर इसका जरूरत हो सकता है ,
Step 8 इसके बाद आपको लर्निंग लाइसेंस के लिए date select करना होगा आप अपने account से RTO को select करें उसके बाद आप slot book करें,
Step 9 फिर आप देख पाएंगे कि आप अपने बुक किए हुए appartment के अनुसार आरटीओ office में जाकर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं,
Driving licence के लिए ऑनलाइन apply कैसे करे ?
यदि आपने Learning licence प्राप्त कर लिया है तो आप 6 मंथ के भीतर ड्राइवरी licence के लिए apply कर सकते हैं learning liecence की वैलिडिटी मात्र 6 महीना होता है,
6 month के भीतर आप permanent ड्राइवरी licence के लिए RTO के website पर जाकर online apply कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं कि ड्राइवरी licence के लिए apply कैसे करें
Step 1 drivery licence को online apply करने के लिए सड़क परिवहन एवं राज्यमंत्री भारत सरकार के आधिकारिक website पर visit करना होगा इस website पर visit करने के लिए click parivahan.gov.in करें
Step 2 इस website को open करने के बाद आपके स्क्रीन में सबसे ऊपर online services का option दिखाई देगा उस option में ड्राइविंग लाइसेंस related services पर click करना है।
Step 3 driving licence related service पर क्लिक करने के बाद आपको अप्लाई फॉर ड्राइविंग लाइसेंस पर click करना है,
Step 4 इस पर क्लिक करने के बाद लर्निंग लाइसेंस का नंबर और date of birth डालकर ओके करना है,
Step 5 अब आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस का पूरा form open हो जाएगा आप अपना सभी details अच्छी तरह से full fill कर लें
Step 6 full fill भरने के बाद document को upload करना है इसमें फोटो और Signature भी अपलोड करने को कहा जा सकता है,
Step 7 document अपलोड करने के बाद DL test book slot करना है , अपने टाइम के अनुसार इसे सुनिश्चित करें कि आपको कब test देना है,
Step 8 इसके बाद आपको payment करना होगा, एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते हैं,
Step 9 पेमेंट करने के बाद पेमेंट status को verify करें करने के बाद आप अपना रसीद print out अवश्य कर लें
Setp 10 अब आप देख पाएंगे कि आपका ड्राइवरी licence का online apply successful हो गया आप अपने निश्चित समय अनुसार test जा कर दे सकते हैं टेस्ट पास करने के बाद कुछ दिनों के बाद ड्राइवरी licence आपको प्राप्त हो जाएगा,
Driving licence का आनलाइन status कैसे देखे ?
यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए online apply किया है तो आप इसके वर्तमान स्थिति का पता बैठे-बैठे लगा सकते हैं ,
Online status check करने के लिए आपको सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग वाले भारत सरकार की आधिकारिक website parivahan.gov.in पर visit करें,
official website open होने के बाद ऊपर में ऑनलाइन सर्विसेज ऑप्शन में ड्राइविंग लाइसेंस से related सर्विस विकल्प को select करें इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस status के option पर click करें,
इसके बाद आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ को इंटर करें इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें,
सबमिट करने के बाद आपके सामने एक नया page open होगा जिसमें आपके ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सारी जानकारियां दिखाई देगी,
Driving licence बनवाने में कितना समय लगेगा ?
Driving licence बनवाने में RTO अधिकारी के ऊपर निर्भर करता है कि आपका कितना समय driving licence बनवाने के लिए लगेगा,लेकिन नियम के अनुसार जब आप सबसे पहले learning licence apply करते हैं,
तो आपको 3 से 7 दिन के भीतर learning licence प्राप्त हो जाता है इसका वैधता 6 month के लिए होता है 6 महीना के भीतर permanent driving licence apply करना होता है ,
Permanent driving licence apply करने के बाद इसमें सारे tast पास करने के बाद 30 दिन के भीतर आपके घर डाक द्वारा driving licence भेज दिया जाता है,
यदि आपको ज्यादा समय लग रहा है तो आप आरटीओ office में जाकर इसका complain कर सकते है ,
ड्राइविंग लाइसेंस ऑफलाइन (ofline) प्रक्रिया क्या है?
जिस प्रकार online ड्राइविंग लाइसेंस apply कर सकते हैं और बनवा सकते हैं ठीक उसी प्रकार ofline भी ड्राइविंग लाइसेंस RTO के office में जाकर बनवा सकते हैं,
इसके लिए आपको फार्म 4 भरना होगा यह form को आरटीओ के ऑफिस से या किसी फॉर्म विक्रेता या परिवहन के website से download कर सकते हैं,
के बाद इसके बाद पूरी तरह से इस form को fill कर लें इसके साथ ही उसमें age proof और address proof को साथ करें ,
और आप अपने निकटवर्ती RTO office में जाकर slot book कर लें slot बुक करने के बाद आरटीओ ऑफिस में test देने के बाद यदि आप qualify कर जाते हैं
तब आपको ड्राइविंग लाइसेंस आपके registered address पर 30 दिन के भीतर भेज दिया जाता है। इस प्रकार आप offline तरीका से भी ड्राइवरी licence बनवा सकते हैं,
Learning लाइसेंस क्या हैं?
जब आप गाड़ी चलाना सीख रहे होते हैं तो आपको गाड़ी चलाने के लिए learning licence RTO के office से लेना पड़ता है,
बिना आप learning licence के गाड़ी चलाना सीख नहीं सकते हैं जैसे मान लीजिए अभी-अभी आपने गाड़ी खरीदा है तो आप इसे बिना लर्निंग लाइसेंस के सीख नहीं सकते हैं ,
नहीं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है इसलिए सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारिक website parihavan.gov.in पर जाकर online लर्निंग लाइसेंस के लिए apply कर सकते हैं,
लर्निंग लाइसेंस apply करने के बाद 3 से 7 दिन के भीतर आपको आरटीओ के office में जाकर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा जिस की वैलिडिटी 6 month तक होती है।
Parmament Driving लाइसेंस क्या है ?
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करना है learning licence प्राप्त करने के 1 महीना के बाद और 6 month के भीतर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए online apply करना है,
इसे apply करने के बाद आपसे बहुत प्रकार के test RTO अधिकारी द्वारा लिया जाएगा test में पास हो जाने के बाद आपके address पर 30 दिन के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस भेज दिया जाएगा फिर आप आराम से गाड़ी चला सकेंगे इसे ही परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस कहते हैं,
Driver license के खोने पर क्या करना चाहिए ?
यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो आप dublicate driving licence के लिए apply कर सकते हैं इसमें हैरान होने की कोई बात नहीं है,
आप सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाएं वहां ड्राइविंग लाइसेंस खोने का complain कर दे , इसके बाद उसका एक F I R कॉपी अपने पास इस्तेमाल करने के लिए रख लें,
फिर आप अपने प्रखंड में जाकर एक address proof के साथ ड्राइविंग लाइसेंस खोने का verify करें, जिससे आपको यह एक proof हो जाएगा कि आपका driving licence खो गया है ,
फिर आप RTO के office में जाकर या online तरीका से dublicate ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दें थोड़े ही दिन में आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा।
Driving license की वैलिडिटी कितने दिन तक होती है?
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी 20 years के लिए होता है, जब तक की ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करता का उम्र 50 वर्ष का ना हो जाए ।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए medical certificate का होना जरूरी है?
यदि आप का उम्र 50 वर्ष पूरा कर चुका है तो आपको medical certificate दिखाने की जरूरत होती है यदि आप transport व्हीकल चलाते हैं तो आपको medical certificate अवश्य check करवाना चाहिए ।
यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो क्या करना चाहिए?
यदि आप driving licence test में fail हो जाते हैं तो आपको दोबारा टेस्ट देना होता है इसके लिए आप 7 दिनों के बाद retest के लिए apply कर सकते हैं और आप test slot booking कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस की मान्यता क्या होता है?
ड्राइविंग लाइसेंस का मान्यता पूरे देश भर में vailid होता है यदि आप इंटरनेशनल driving licence बनवाते हुए तो आपको पूरी दुनिया में गाड़ी चलाने की आजादी मिलती है
लेकिन यदि आप किसी एक state में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए हैं तो आप पूरे देश में कहीं भी driving licence के मदद से गाड़ी चला सकते हैं,क्या driving licence का उपयोग पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है?
हां बिल्कुल driving licence का इस्तेमाल फोटो युक्त पहचान पत्र में किया जा सकता है यह adhar card, voter ID कार्ड जैसे पहचान पत्र के समान कार्य करता है।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि मेरे द्वारा दिया गया जानकारी driving licence क्या है इस online apply कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी आसान शब्दों में इस लेख में लिखा गया है ,
मुझे आशा है कि यह लेख ड्राइविंग licence से संबंधित है आपको बहुत पसंद आया होगा अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें,
ताकि उन्हें भी इस जानकारी को प्राप्त करने का अवसर मिल जाए यदि इस लेख में किसी भी प्रकार का शब्द के बारे में आपको समझ में नहीं आया तो आप हमें comments करके बता सकते हैं,
हम उन शब्दों को सही तरीका से आपके सामने प्रस्तुत करेंगे मेरे blog का यह उद्देश्य है कि प्रत्येक लेख को अधिक से अधिक शब्दों में उल्लेखित किया गया है जिससे आपको किसी दूसरे website पर जाने की आवश्यकता नहीं पढ़े।