आज इस पोस्ट में जानेंगे कि क्लाउड स्टोरेज क्या है यह हमारे लिए क्यों उपयोगी है तथा इनसे संबंधित है सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर आसान शब्दों में आपको इस लेख में मिलेंगे जो कि आप को समझने में भी कोई आसान हो।
आजकल इंटरनेट की उपयोगिता काफी बढ़ती जा रही है इसमें लोगों के जरूरत के हिसाब से उसके फाइल वीडियो डाटा इत्यादि पर्सनल इनफॉरमेशन भी बढ़ती जा रही है इन्हीं सभी चीजों को स्टोर करने के लिए क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाता है यह टेक्नोलॉजी आजकल बहुत ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है ,
इससे हमारे काफी समय का भी बचत होता है और इसमें हमारे डाटा को कोई खतरा भी नहीं पहुंचता है आज हम लोग इस लेख के माध्यम से क्लाउड स्टोरेज से संबंधित है सभी प्रश्नों के बारे में जानेंगे इसे कैसे उपयोग किया जाता है इसमें कोई भी पर्सनल इंफॉर्मेशन कैसे सेव किया जाता है
इत्यादि आपके मन में उठ रहे सभी सवालों का जवाब इस लेख में आपको मिलेंगे पहले के जमाने में वीडियो फोटो इमेज या कोई भी मूवी डीवीडी में सेव किया जाता था लोग खाली DVD का प्रयोग करते थे फिर उसमें अपने हिसाब से अपना डाटा डालकर उसे रखते थे इसके बाद लोग मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करने लगा अपने डाटा को संभालने के लिए मेमोरी कार्ड का सभी लोग प्रयोग किया करते थे,
लेकिन इसका भी प्रचलन कुछ हद तक ही चला फिर बंद हो गया इसके बाद पेनड्राइव का प्रयोग किया जा रहा है आजकल अपने पर्सनल डाटा को सेव करने के लिए पेन ड्राइव का भी इस्तेमाल किया जा रहा है,
आपको याद रहे बहुत दिन हो जाने के बाद आपका पेनड्राइव भी खराब होने का खतरा रहता है इसके बाद अपने डाटा को सेव करने के लिए क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाने लगा जिसके बारे में इस पोस्ट में चर्चा करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं क्लाउड स्टोरेज क्या है।
Contents
- 1 क्लाउड स्टोरेज क्या है? What is cloud storage in hindi
- 2 क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते हैं? types of cloud storage in hindi
- 3 1 public cloud storage
- 4 2 personal cloud storage
- 5 3 private cloud storage
- 6 4 hybrid cloud storage
- 7 Best cloud storage service provider compay list
- 8 क्लाउड स्टोरेज का फायदा advantage of cloud storage in hindi
- 9 Cloud storage के हानि disadvantage of cloud storage in hindi
- 10 क्लाउड स्टोरेज का मोबाइल या कंप्यूटर में इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
- 11 Cloud storage और cloud computing में क्या अंतर होता है ?
- 12 निष्कर्ष
क्लाउड स्टोरेज क्या है? What is cloud storage in hindi
क्लाउड स्टोरेज का मतलब किसी भी प्रकार के डाटा जैसे फाइल टेक्स्ट वीडियो इमेज इत्यादि ऑनलाइन सेब किया जाता है फिर आप इसका प्रयोग दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर आसानी से कर सकते हैं , आप चाहे तो इसे बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसे रिमोट स्टोरेज में स्टोर करते हैं,
या आप अपने पर्सनल डाटा को क्लाउड स्टोरेज में सेव करने के बाद इसे ऑनलाइन तरीका से इंटरनेट की मदद से कहीं से भी एक्सेस कर सकती हो आपको बता दें कि इसे एक्सेस करने के लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है इसे आप किसी भी इंटरनेट कनेक्ट डिवाइस में लॉगइन करके इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं,
या फिर इससे अपने मोबाइल से क्लाउड स्टोरेज की मदद से किसी दूसरे के डिवाइस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं क्लाउड स्टोरेज में डाटा सेव करने के लिए अपलोड किया जाता है जिस प्रकार को सेव करने के लिए गूगल ड्राइव सेव करते हैं ठीक उसी प्रकार इसमें भी अपने डाटा को सेव करने के लिए अपने डेटा को क्लाउड स्टोरेज में डाउनलोड अपलोड करना होता है,
आजकल बहुत सारे ऐसे कंपनी हैं जो क्लाउड स्टोरेज का service प्रदान करती है , desi Google Drive Microsoft drive Amazon drive cloud computing इत्यादि के द्वारा किया जाता है , आजकल इसका इस्तेमाल बहुत किया जा रहा है लोग अपने डाटा को ऑनलाइन store कर देते हैं ,
और यदि वह व्यक्ति कहीं चला भी जाता है तो कोई कार्य करने पर यदि उस डांटा की जरूरत पड़ती है तो उसे आसानी से एक्सेस भी कर सकता है इस प्रकार उसके समय में भी काफी बचत होती है और उसके कार्य पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ता है,
पहले हम लोगों को डाटा स्टोर करने के लिए हार्डवेयर या पेन ड्राइव मेमोरी इत्यादि की आवश्यकता पड़ती थी जिसका इस्तेमाल इसे साथ लेकर ही हम किया करते थे लेकिन अब समय बदल चुका है डिजिटल हो चुका है।
क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते हैं? types of cloud storage in hindi
cloud स्टोरेज मुख्य चार प्रकार के होते हैं जिसका हम लोग इस्तेमाल अपनी अपनी जरूरत के अनुसार आसानी से कर सकते हैं चलिए इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं जिससे आपको इसे उपयोग करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना ना पड़े
1 public cloud storage
2 personal cloud storage
3 private cloud storage
4 hybrid cloud storage
1 public cloud storage
Public cloud storage में कोई भी व्यक्ति के द्वारा इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है इसके साथ ही इसमें बड़े-बड़े कंपनी अपना डाटा को स्टोर करके रखता है यह स्टोरेज को मैनेज जिस कंपनी का आप क्लाउड स्टोरेज इस्तेमाल कर रहे हैं वाह कंपनी के द्वारा इसे सुरक्षित ढंग से रखा जाता है इसे पब्लिक भी एक्सेस कर सकता है इसके लिए वह कंपनी से यूजर आईडी और पासवर्ड लेकर इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकता है।
2 personal cloud storage
Personal cloud storage का इस्तेमाल इंडिविजुअल डाटा कोड क्लाउड स्टोरेज में स्टोर करने के लिए किया जाता है और उसे उस व्यक्ति के द्वारा आसानी से एक्सेस भी किया जाता है वह व्यक्ति इससे कहीं से भी एक्सेस कर सकता है इसके साथ ही वह अपने पर्सनल डाटा को किसी दुसरे व्यक्ति के पास ट्रांसफर भी कर सकता है इसका इस्तेमाल अधिकतर मोबाइल क्लाउड स्टोरेज में किया जाता है।
3 private cloud storage
प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल किसी खास कंपनी में के द्वारा किया जाता है इसमें वह अपने पर्सनल data को स्टोर करने के लिए पब्लिक क्लाउड इस्तेमाल करता है इसे सिर्फ वही कंपनी एक्सेस कर सकती है जो इसका इस्तेमाल करती है क्योंकि इसमें बहुत सारे प्राइवेट डाटा इंक्लूड होता है तथा या हाई सिक्योरिटी के साथ सिक्योर रहता है।
4 hybrid cloud storage
Hybrid cloud storage public cloud storage or private cloud storage को एक मिलाकर किया जाता है इसमें डाटा स्टोर करने वाले कंपनी पब्लिक और प्राइवेट दोनों प्रकार से डाटा को आसानी से एक्सेस कर सकता है इसके साथ ही यह आम लोगों के लिए भी डाटा एक्सेस करने के लिए एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है वही प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज मुख्य उसी कंपनी के द्वारा किया जाता है ।
Best cloud storage service provider compay list
1 Google Drive
2 Microsoft onedrive
3 Amazon drive
4 Apple I cloud
5 box
6 Idrive
7 MediaFire
8 Megha
9 Icloud
10 P cloud
11 ice drive
12 Dropbox
क्लाउड स्टोरेज का फायदा advantage of cloud storage in hindi
Cloud storage के लाभ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हुए जो शायद आपको क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करने के लिए उपयोगी साबित होगा तो चलिए शुरू करते हैं
1 cloud storage में किसी भी प्रकार का डाटा या पर्सनल इंफॉर्मेशन सुरक्षित रख सकते हैं।
2 इसका इस्तेमाल करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इस में सेव किए गए पर्सनल इंफॉर्मेशन को दुनिया के किसी भी इंटरनेट कनेक्ट डिवाइस से आसानी से कर सकते हैं।
3 इसे एक्सेस करने के लिए एक यूजरनेम और पासवर्ड की आवश्यकता होती है जो आपको इसमें अकाउंट बनाने के पश्चात दिया जाता है।
4 यदि आप अपने मोबाइल के क्लाउड स्टोरेज एप्लीकेशन में कोई भी डाटा को सेव करते हैं तो यह अपने आप क्लाउड स्टोरेज के सर्वर पर सेव हो जाता है और इसे आप कहीं से भी एक्सेस कर सकती हैं।
5 क्लाउड स्टोरेज में कोई भी फाइल को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह लिंक के जरिए भी भेज सकते हैं यदि कोई भी व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करेगा तो इस लिंक में सेव किए गए डाटा उसे दिखाई देगा
6 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपके डाटा पूरी तरह से सुरक्षित और सिक्योर रहता है।
7 क्लाउड स्टोरेज मैं डाट को सेव करने के साथ-साथ emergency backup भी मौजूद होता है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
8 क्लाउड स्टोरेज से आप सब्सक्रिप्शन प्लान का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो बिजनेस के लिए और इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट हो क्लाउड स्टोरेज में सुरक्षित रखा जा सकता है।
9 क्लाउड स्टोरेज में सब्सक्रिप्शन प्लान बहुत ही कम कीमत मैं अच्छी खासी सेवा प्रदान करता है जिसे आप जिस कंपनी में भी अपना डाटा सेव करना चाहते हैं उसका सब देख सकते हैं उसका सब्सक्रिप्शन प्लान देखकर इस्तेमाल कर सकती है।
10 इसके साथ ही क्लाउड स्टोरेज में फ्री में ऑनलाइन डाटा स्टोर करने का सुविधा भी प्रदान करता है जो एक सीमित होता है।
Cloud storage के हानि disadvantage of cloud storage in hindi
1 क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन का आवश्यकता होती है।
2 cloud storage में डाटा को स्टोर करने के लिए थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पर निर्भर रहना पड़ता है।
3 यदि आप कोई पॉपुलर कंपनी में ऑनलाइन डाटा स्टोर नहीं करते हैं तो आपके डाटा लीक होने का खतरा ज्यादा रहता है इसके साथ ही आपको हमेशा डर रहता है कि मेरे डाटा कहीं लिक ना हो जाए
4 क्लाउड स्टोरेज में सिक्योरिटी को लेकर हमारे मन में हमेशा चिंता रहता है कि मेरा डाटा ऑनलाइन सेव है या नहीं है इसीलिए किसी भी कंपनी में अपना डाटा सेव करने से पहले उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर ले ।
5 यदि आप क्लाउड स्टोरेज में सेव किया गया डाटा को किसी दूसरे सॉफ्टवेयर में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप को मल्टीपल डिवाइस की आवश्यकता है होती है।
6 यदि आप क्लाउड स्टोरेज में कोई डाटा को सेव कर दिए हैं तो उसे देखने के लिए फिर से आपको डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ती है।
क्लाउड स्टोरेज का मोबाइल या कंप्यूटर में इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से बिल्कुल आसान तरीका से किया जा सकता है इसके लिए आपको क्लाउड स्टोरेज का एक ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा आप चाहें तो इसे इसके ऑफिशियल वेबसाइट से भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं,
डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इसे इंस्टॉल करें आपको याद रहे कि मोबाइल के लिए अलग भर्जन और कंप्यूटर के लिए अलग भर्जन मौजूद होता है , आप इसे आसानी से देख कर इसे डाउनलोड करें डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और इसके बाद आपको इसमें एक अकाउंट क्रिएट करने की आवश्यकता होगी अकाउंट बनाने के लिए आपसे आपका ईमेल आईडी मांगा जा सकता है ,
फिर उसमें एक पासवर्ड अपने हिसाब से क्रिएट करें और फिर अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएं लॉगइन होने के बाद आप इसमें किसी भी प्रकार का है डाटा को अपलोड कर सकते हैं चाहे वीडियो ऑडियो इमेज प्रोफाइल फोटो टेक्स्ट इत्यादि अपलोड आसानी से कर सकते हैं,
आप चाहे तो इसमें आप अपना पर्सनल डॉक्यूमेंट को भी रख सकते हैं इसके बाद आप इस सारे डाक्यूमेंट्स को जरूरत के हिसाब से दुनिया के किसी भी कोने में जाकर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके एक्सेस आसानी से कर सकते हैं।
Cloud storage और cloud computing में क्या अंतर होता है ?
क्लाउड स्टोरेज और क्लाउड कंप्यूटिंग में कुछ खास अंतर नहीं है लेकिन इसमें बहुत अंतर है आप चाहे तो क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है इस लेख को भी पढ़ सकते हैं चलिए अब जानते हैं कि इन दोनों के बारे में क्या अंतर है सबसे पहले क्लाउड स्टोरेज की बात करें तो आपको ऊपर दिए गए लेखों में सभी प्रकार से बताया गया है कि क्लाउड स्टोरेज क्या है आप सबसे पहले ऊपर दिए गए शब्दों को ध्यान से पढ़ें तो आपको समझ में आ जाएगा
क्लाउड स्टोरेज मैं किसी भी प्रकार के डाटा को हम आसानी से स्टोर करके रख सकते हैं इसके साथ ही क्लाउड स्टोरेज हमारे डाटा को सिक्योर रखने का भी विश्वास दिलाता है इसमें बैकअप का भी सुविधा हमें दिया जाता है यह क्लाउड कंप्यूटिंग के मॉडल पर आधारित होता है
इसे रिमोट सर्वर के द्वारा इंटरनेट के जरिए आसानी से एक्सेस कर सकते हैं इसके सभी डाटा वर्चुअल सर्वर पर मौजूद रहता है या यह आजकल हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा बन चुका है डाटा को स्टोर रखने के लिए।
वहीं यदि आप क्लाउड कंप्यूटिंग की बात करें तो क्लाउड कंप्यूटिंग एक एप्लीकेशन होता है जो इंटरनेट कनेक्शन के इस्तेमाल से किसी भी एप्लीकेशन के सर्वर में एक्सेस किया जाता है , जैसे इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े कंपनी व्हाट्सएप फेसबुक यूट्यूब इत्यादि अपने डाटा को स्टोर करने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करते हैं ,
वहीं इसका इस्तेमाल छोटे-छोटे कंपनी भी करते हैं, यह भी मुख्यता बहुत प्रकार के होते हैं इसे आप लोग भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं ज्यादातर इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े उद्योगपतियों और बड़े बड़े व्यवसायियों के data ko online store रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है ।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख क्लाउड स्टोरेज क्या है आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा यदि किसी भी प्रकार का प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके अवश्य हम से पूछ सकते है हम आपके सभी प्रश्नों का उत्तर अवश्य देंगे ,
हमें आशा है कि क्लाउड स्टोरेज क्या है आपको बहुत पसंद आया होगा इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम इत्यादि दोस्तों के बीच शेयर करें इसके साथ ही हमें अवश्य बताएं कि यह पोस्ट आपको कैसा लगा ताकि हमारे टीम को मोटिवेट प्राप्त हो सके?