आज इस पोस्ट में जानेंगे कि Apple Inc क्या है और इसे किसने बनाया है इससे संबंधित अधिक से अधिक जानकारी इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेगा साथ ही एप्पल से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर आसान शब्दों में इस post में मिलेंगे तो मेरे साथ बने रहिए
आप लोगों ने एप्पल इनकी के बारे में बहुत सुना होगा या इसकी डिवाइस जैसे आईपैड मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप डेक्सटॉप इत्यादि का उपयोग भी किया होगा लेकिन क्या आप लोग इसके बारे में जानते हैं की इसको किसने बनाया इतना speed कैसे काम करता है इसके बारे में आपके मन में बहुत सारा प्रश्न आ रहा होगा उन सभी प्रश्नों का उत्तर इस लेख में आपको मिलेगा।
आजकल एप्पल इंक का इस्तेमाल अधिक लोगों के द्वारा किया जाने लगा है लेकिन अभी भी यहां गांव तक सभी लोगों के संपर्क में नहीं पहुंच सका है इसे प्रत्येक शहर में कुछ ना कुछ अपना रूप ले रखा है,
लेकिन अभी भी गांवों में लोग इससे अनजान है क्योंकि यह थोड़ा महंगा device की श्रेणी में आता है अधिक costly होने के कारण सभी लोगों के संपर्क में अभी तक नहीं पहुंच सका है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में सभी लोगों तक अच्छी तरह से पहुंच सकेगा तो चलिए इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।
Contents
- 1 Apple Inc क्या है , What is apple Inc in hindi
- 2 Apple Inc का Headquarters कहा स्थित है ?
- 3 Apple Inc का इतिहास history of apple Inc in hindi
- 4 iphone आईफोन कैसे बनाया जाता है?
- 5 iphoe के parts की जानकारी ( Components Manufactuters Of iphone in hindi )
- 6 iPhone की I’d भूल जाने पर इसे कैसे ओपन करें?
- 7 Apple के हार्डवेयर प्रोडक्ट क्या है?
- 8 आईफोन का सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट क्या है?
- 9 एप्पल कंपनी की प्रमुख बातें कौन-कौन सी है?
- 10 निष्कर्ष
Apple Inc क्या है , What is apple Inc in hindi
एप्पल इंक एक अमेरिकन technology कंपनी है जिस का हेड क्वार्टर अमेरिका में है यह कंपनी ग्राहकों के लिए मोबाइल फोन लैपटॉप डेक्सटॉप computer और इसके छोटे-छोटे parts बनाने का काम करता है इसका प्रत्येक डिवाइस हाई सिक्योरिटी के साथ सिक्योर रहता हैै
इसे आसानी से किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता है इसकी शुरुआत अप्रैल 1976 में किया गया था यह मुख्य रूप से डिजाइन ड ब्लॉक इलेक्ट्रॉनिक्स कंप्यूटर सॉफ्टवेयर online service hardware product एप्पल टीवी होमपॉड स्मार्ट स्पीकर एप्पल वॉच personal computer आदि का निर्माण करता है।
ये online services जैसे ios app store, itune store, mac store , Apple , iCloud का निर्माण करता है, इसके साथ ही proffessional application , web browser का निर्माण करता है , ये मुख्य: दो operating system macos operating और iOS operating system का प्रयोग करता है ।
Apple Inc का Headquarters कहा स्थित है ?
World corporate headquarters sillicon valley , 1- 6 Infinite loop , Cupertino , california USA
Apple Inc का इतिहास history of apple Inc in hindi
एप्पल इंक का आविष्कार 1 अप्रैल 1976 को stev jobs, Steve Wozniak, Ronald Wayne इस तीन प्रमुख व्यक्ति के द्वारा किया गया है , 1990 में कई असफल उपभोक्ता उत्पाद के साथ प्रयोग किया था जिसमें जैसे ऑडियो प्लेयर एप्पल डिजाइन वीडियो game एप्पल television box tv आदि उपकरण का निर्माण किया था
जो सफल नहीं हुए थे दरअसल एप्पल इंक ने अपना पहला कदम 2007 में दुनिया में रखा था और पहला मोबाइल फोन iphone लांच किया था उस समय आईफोन में दूसरे कंपनी के अपेक्षा बहुत कुछ अलग फीचर्स थे,
जो बाकियों से इसे अलग करता था इस कारण आज एप्पल इंक का इस्तेमाल दुनिया के जाने-माने इंसान करते हैं तथा या पूरी दुनिया में अपना कारोबार फैला चुका है , और आप लोग अब इसके बारे में अधिक से अधिक चर्चा भी कहते हैं।
iphone आईफोन कैसे बनाया जाता है?
आईफोन की जब आप या किसी दूसरे प्रोडक्ट की जब आप खरीदारी करते हैं तो तो आपके पैकिंग के ऊपर कंपनी का मैन्युफैक्चर्ड लिखा हुआ रहता है कि इसे कहां डिजाइन किया गया है और उसे कहां बनाया गया है,
लेकिन आईफोन को बनाने में made in अमेरिका के स्मार्टफोन का मिक्स होता है इसका मतलब यह है कि आईफोन को बनाने के लिए अमेरिका के smartphone के part का भी इस्तेमाल किया जाता है,
जैसे कि एप्पल के कोई भी product का कीमत कम करने के लिए इसके पास स्कोर दूसरे कंपनी से बदल दिया जाता है इसकी वजह से से कीमत में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिलता है। iphone को बनाने के लिए निम्नलिखित जगह हो प्रयोग किया जाता है।
Made in USA
Made in Mongolia
Made in japan
Made in korea
Made in taiwan
Made in Europe
Made in china
iphoe के parts की जानकारी ( Components Manufactuters Of iphone in hindi )
आईफोन में बहुत से पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है यहां कुछ महत्वपूर्ण parts के बारे में जानकारी दी गई है जिसे आप लोगों को इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना बेहद जरूरी है।
Battery : इसका बैटरी सैमसंग बेस्ट साउथ कोरिया में उत्पादन होता है जो लगभग 80 देशों में इसके ब्रांच मौजूद हैं इसके साथ ही china मे भी इसका उत्पादन होता है ।
Camera : Qualcomm based अमेरिका में मौजूद है जिसक उत्पादन इंडिया जापान चाइना साउथ कोरिया ऑस्ट्रेलिया इत्यादि जगह होता है ।
Camera : sony based japan से भी होता है
Audio clip : cirrus logic US company हैं इसका ब्रांच दूसरे देशों में भी मौजूद है वहां से भी इसका निर्माण किया जाता है
Accelerometer : Germany compay Bosch sensortech है जिसका other country में निर्माण होता है ।
Glass secreen : US की कंपनी corning है जहा इसका निर्माण किया जाता है , दूसरे देशों मे भी इस part का निर्माण किया जाता है ।
Compass : Japan की कंपनी AKM Semiconductor based है जहा इसका निर्माण किया जाता है ।
Gyroscope : Switzerland की कंपनी STM icroelectronics based है , जिसका इस पार्ट के निर्माण में इस्तेमाल किया जाता है ।
Flash memory : JAPAN की कंपनी , जो सैमसंग BASED है ।
LED Secreen : japan , south korea ,Poland और चीन
A – series processor : samsung , tmc based taiwan, china , Singapore, us
Touch I’d : TSMC , taiwan
Wifi chip ; us की कंपनी murata है जहा ये पार्ट का निर्माण होता है इसके साथ ही इसका other country में भी ब्रांच मौजूद है ।
iPhone की I’d भूल जाने पर इसे कैसे ओपन करें?
यदि आप अपने आईफोन की आईडी भूल गए हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है मेरे द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आप अपने आईडी को प्राप्त कर सकते हैं आप चाहे तो reset password का इस्तेमाल भी कर सकते हैं आप चाहे तो अपने एप्पल आईडी को साइन इन करके किसी दूसरे Apple service में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं,
और आप चाहे तो दूसरे किसी ipad में एप्पल सर्विस एस मे अपना पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं। आप एप्पल की वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल पर एप्पल आईडी मिल जाएगा फिर आप एप्पल आईडी के द्वारा रिसेट योर password का चयन कर सकते हैं इसके साथ ही अलग-अलग email id का प्रयोग करके,
आप अपने account हो फिर से क्रिएट करके अपना पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं या फिर एप्पल के ऑफिस वेबसाइट से जाकर किसी भी प्रकार की जानकारी को डायरेक्ट चैट कर सकते हैं या फिर एप्पल के ऑफिस में फोन करके उससे instructions ले सकते हैं।
Apple के हार्डवेयर प्रोडक्ट क्या है?
1 iphone
2 Mac
3 ipod
4 ipad
5 Apple watch
6 Apple TV
7 Homepod
8 Apple Smartphone speaker
9 Computer
10 Laptop
11 Electronic
12 Macbook
13 आईफोन के बहुत सारे प्रोडक्ट हैं जिसे कॉल करना मुश्किल है इसलिए यहां मैंने कुछ important आईफोन के hardware product के बारे में बताया है और बहुत सारा प्रोडक्ट iphone का है।
आईफोन का सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट क्या है?
1 ios operating system
2 Mac OS X
3 proprietary software
एप्पल कंपनी की प्रमुख बातें कौन-कौन सी है?
एप्पल कंपनी का देखरेख टीम कुक के द्वारा किया जाता है, वर्तमान समय में टीम cook एप्पल कंपनी के सीईओ है इसके साथ ही एप्पल के अनुसार टीम कुक इसके सबसे बड़े शेयर धारकों में से एक बन गया है एप्पल टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे बड़ी उपलब्धता हासिल की है ,
जब आईफोन को लांच किया गया था 2007 में तो इस कंपनी ने सबसे पहला सफलता हासिल की थी मोबाइल की दुनिया में, इसके स्मार्टफोन में बहुत सारे ऐसे फीचर्स मौजूद थे कि आज के समय में अदर मोबाइल फोन में देखने को नहीं हो सकता है ,
इसीलिए आज आईफोन बड़े-बड़े हस्तियों की के द्वारा इसका प्रयोग किया जा रहा है , आपकी जानकारी के लिए Apple दुनिया के करीब 90 देशों में इसका product बेचा जाता है, और यह बहुत महंगा भी होता है,
होने का कारण यह है कि इसके सभी पार्ट्स अलग-अलग देशों से बनकर यूएस में पहुंचते हैं जिसका इस्तेमाल iphone बनाने के लिए किया जाता है वही आईफोन में दुनिया के बहुत से देशों में अपना branch खोल दिया है ,
पूरी दुनिया में एप्पल के 100000 कर्मचारी काम करते हैं सबसे ज्यादा सैलरी की बात करें तो Apple headquarters के कर्मचारी को 1 साल में डेढ़ लाख डॉलर मिलता है,
इसके साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी कि एप्पल हर 1 मिनट में करीब $500000 kamati आती है , iPhone की battery bullet-proof होता है , इसका मतलब यह है कि यह बंदूक की गोली से भी आपको बचा सकता है
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि apple Inc क्या है इसके मालिक कौन है इसका मुख्यालय कहां है इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको मिल गया होगा इसके साथ ही इसलिए को मैंने आसान शब्दों में समझाने का प्रयास किया है,
मुझे आशा है कि मेरे द्वारा लिखा गया लेख apple Inc क्या है आपको बहुत पसंद आया होगा अधिक से अधिक social media में इसे share करें कोई भी सवाल के लिए हमें comments अवश्य करें